Haryana Budget Session 2022 : विपक्ष आक्रामक तेवर दिखाने की तैयारी में, सत्तापक्ष भी तैयार

नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की अहम भूमिका है, उसकी राय को भी पूरी तरह से सुना जाना चाहिए लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध काम कर रही है। दूसरी तरफ बजट सत्र में विपक्ष को जवाब देने के लिए सीएम खुद बजट से पूर्व आठ बैठकें कर चुके हैं, इतना ही हीं सत्तापक्ष ने विपक्ष को जवाब के लिए भी लंबा चौड़ा होमवर्क कर लिया है।;

Update: 2022-03-01 11:23 GMT

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत दो मार्च से होने जा रही है। बजट-सत्र को लेकर विपक्ष की ओर से अभी से आक्रामक तेवर दिखाए जा रहे हैं। नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की अहम भूमिका है, उसकी राय को भी पूरी तरह से सुना जाना चाहिए लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध काम कर रही है। दूसरी तरफ बजट सत्र में विपक्ष को जवाब देने के लिए सीएम मनोहर लाल खुद बजट से पूर्व आठ बैठकें कर चुके हैं, इतना ही हीं सत्तापक्ष ने विपक्ष को जवाब के लिए भी लंबा चौड़ा होमवर्क कर लिया है। आंगनबाड़ी वर्कर्स, इनके सहायकों, एक्सटेंशन लैक्चरर्स के आंदोलन सहित तमाम विषयों पर जवाब देने और कांग्रेस के शासनकाल की याद दिलाने के लिए आंकड़े जुटाए गए हैं। कुल मिलाकर इस बार के बजट सत्र के दौरान सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी में जुटे विपक्ष के तेवर आक्रामक दिखाई दे रहे हैं।

नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अब सात को नहीं आठ मार्च को बजट पेश होगा। पहले जो नौ सीटिंग थी, उनको दस किया गया है। हुडडा ने दो विधायको ंको सर्वश्रेष्ठ विधायक चुने जाने की बात कही, जिसमें निर्मल रानी और नीरज शर्मा के नाम हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली गई है। हमने ध्यानाकर्षण के चालीस व स्थगन प्रस्ताव भी रखे हैं। लेकिन सत्तापक्ष द्वारा लगातार विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश की गई, तो हम चैन से बैठने वाले नहीं हैं, हमारे विधायकों ने पूरी तैयारी कर ली है।

दूसरी तरफ सीएम मनोहरलाल ने कहा कि प्री-बजट को लेकर हमने विपक्ष हो या सत्तापक्ष के विधायक सभी से सुझाव मांगे थे। सभी की राय और सुझाव हमारे लिए अहम हैं। बेहतर सुझाव कहींसे भी आएं, उनको शामिल करने का प्रयास किया जाएगा। सीएम ने बीबीएमबी मामले को लेकर भी साफ कर दिया कि हमने केंद्र को इस बारे में आपत्ति दर्ज कर दी है। यूक्रेन के मामले में भी हमने पूरे प्रयास किए हैं, 7 सौ के करीब संदेश मिले हैं, सभी से संपर्क बना हुआ है।

तदर्थ कमेटियों के साथ में एक एसीएस अधिकारी रहेगा तैनात

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री हरियाणा राज्य का तीसरा बजट पेश करने जा रहे हैं। खास बात यह है कि सीएम और विधानसभा अध्यक्ष बजट की बात हो या फिर कोई अन्य विषय केंद्र द्वारा उठाए जा रहे कदमों का अनुसरण सबसे पहले करने वाले राज्यों में हैं। राज्य के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और सीएम मनोहरलाल इस क्रम में केंद्र में केंद्रीय मंत्रियों के साथ साथ में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी हर विषय को लेकर गंभीरता दिखाते हुए चर्चा करने से नहीं चूकते। इस बार स्पीकर ने इसी क्रम में बजट अध्ययन और खास बदलाव करते हुए कमेटियों का गठन किया है, विधानसभा बजट सत्र के दौरान 9 से 11 मार्च तक सत्रावकाश रहेगा इस दौरान नए प्रयोग के तौर पर विधानसभा की तदर्थ कमेटियां बजट प्रस्ताव का अध्ययन करने का काम करेगीं, खास बात यह है कि इन कमेटियों में एक एक एसीएस रेंक के अफसर को शामिल किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News