महेंद्रगढ़ : आईएमटी प्रोजेक्ट पर पहले फेज में करीब 800 एकड़ में शुरू होगा काम
जिला के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना है। मुख्यमंत्री ने खुद 2019 में इसकी आधारशिला रखी थी। डीसी ने पहले फेज में होने वाले कार्यों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली तथा उन्होंने निर्देश दिए कि इस काम को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाया जाए।;
हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़
जिला के गांव खुडाना में बनने वाली इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) के संबंध में उपायुक्त अजय कुमार ने मंगलवार महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस आईएमटी (IMT) के संबंध में सभी तरह की कागजी कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी की जाए। जिला के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना है। मुख्यमंत्री ने खुद 2019 में इसकी आधारशिला रखी थी। डीसी ने पहले फेज में होने वाले कार्यों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली तथा उन्होंने निर्देश दिए कि इस काम को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाया जाए।
इस प्रोजेक्ट में खुड़ाना, आदलपुर व खरकडा गांव की पंचायती व निजी जमीन आती है। इसके अलावा आईएमटी से निकलने वाले दो 60 मीटर चौड़ाई का सड़क मार्ग नारनौल से दादरी तक जाने वाले स्टेट हाईवे के साथ जोड़ा जाएगा। इस संबंध में भी कार्रवाई शुरू की जाए। पहले फेज में लगभग 800 एकड़ में काम शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम दिनेश कुमार, डीडीपीओ ओमप्रकाश, तहसीलदार नवजीत कौर, डीएफओ रोहताश सिंह, डीटीपी बबीता शर्मा, सतीश कुमार पटवारी, कंवरसिंह पटवारी व अजय कुमार लिपिक के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
तीन साल पहले की थी घोषणा, अब तक धरातल पर कुछ नहीं
24 फरवरी 2019 को तत्कालीन शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा की विकास रैली में सीएम मनोहरलाल ने गांव खुड़ाना में आईई/आईएमटी का शिलान्यास किया था। तब जिला के लोगों में आस जगी थी कि इसके बनने से क्षेत्र के लोगों को रोजगार के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उनके घरद्वार पर ही उनको रोजगार उपलब्ध हो जाएगा। करीब 500 एकड़ जमीन पर इस प्रोजेक्ट पर करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया हालांकि इसको पहले चरण में छोटे स्तर पर बनाया जाना है। मगर तीन साल बीत जाने के बाद अभी तक यह प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ा है। जल अधिकारी रैली में सीएम के समक्ष सांसद चौधरी धर्मवीरसिंह व पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने इस मुद्दे को उठाया भी, लेकिन सीएम की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। यह मुद्दा तीन साल से गर्माया हुआ है।