रोहतक अनाज मंडी में इनकम टैक्स की फिर रेड, समालखा में कांग्रेसी विधायक के ठिकानों पर छापेमारी जारी
रोहतक में इनकम टैक्स की रेड से व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है। मामला समालखा के विधायक से जुड़ा हुआ है। वहीं वहीं समालखा में कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम द्वारा आज तीसरे दिन भी छापेमारी व जांच पड़ताल जारी है।;
हरिभूमि न्यूज़ रोहतक\ समालखा
रोहतक अनाज मंडी में शुक्रवार को आढ़ती की दुकान पर इनकम टैक्स टीम ने रेड की है। 2 दिन पहले भी इनकम टैक्स ने इसी दुकान पर रेड की थी। आए दिन हो रही इनकम टैक्स की रेड से व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है। मामला समालखा के विधायक से जुड़ा हुआ है।
इनकम टैक्स गुरुग्राम और रोहतक के 15 सदस्यों की टीम दुकान नंबर 182 के संचालक मुकेश कुमार के यहां रेड करने पहुंची हुई है। टीम सुबह से ही मुकेश कुमार से पूछताछ कर रही है। उसकी फर्म से संबंधित कागज भी जांच किए जा रहे हैं। बीते रोज भी टीम ने दिनभर आढ़ती से पूछताछ की थी। मंडी में बार-बार हो रही इनकम टैक्स की रेड से व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है।
वहीं समालखा में कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम द्वारा आज तीसरे दिन भी छापेमारी व जांच पड़ताल जारी है। टीम द्वारा उनके आवास पर उनके परिजनों से ज्वैलरी, प्रॉपर्टी संबंधी कई पूछताछ करने संबंधी बातें सामने आई है।