Income Tax Raid : रोहतक समेत ADS Spirits Limited ग्रुप के कई ठिकानों पर आयकर का छापा
लोकल पुलिस को करवाई से दूर रखा गया है। टीम कंपनी का रिकॉर्ड खंगाल रही है। विभाग को पिछले दिनों कंपनी के रिकॉर्ड में कुछ अनियमितताओं की जानकारी मिली थी।;
हरिभूमि न्यूज : रोहतक
आयकर विभाग की टीम ने बुधवार सुबह रोहतक में एडीएस स्पिरिट लिमिटेड के कई ठिकानों पर छापेमारी की। कंपनी के अलावा ग्रुप के मैनेजर के सेक्टर एक स्थित मकान पर भी छापेमारी कर रिकार्ड की छानबीन की गई। टीम ने कंपनी के कागजात और संपत्ति का ब्यौरा जुटाया है। इसके अलावा कंपनी के यूपी, राजस्थान और दिल्ली स्थित कार्यालयों में भी आयकर की छापेमारी की जानकारी मिली है।
सुबह आयकर विभाग के चंडीगढ़, गुरुग्राम और रोहतक के अधिकारी सेक्टर एक में पहुंचे। जहां कंपनी के मैनेजर बेरी निवासी दीपक कादयान का मकान है। टीम ने मकान में प्रवेश कर गेट लॉक करवा दिया। किसी को अंदर बाहर नहीं जाने दिया गया। गेट पर सिक्योरिटी तैनात कर दी गई। कई घंटों तक मकान में रखे गए रिकार्ड की छानबीन की गई। दोपहर को टीम ने लंच करने के बाद फिर से कार्रवाई शुरू कर दी। टीम ने मैनेजर से भी कई घंटे जानकारी जुटाई गई है। टीम ने कंपनी के कई और कार्यालयों में रेड की है। हालांकि इस दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। सूत्रों का कहना है कि विभाग को रिकार्ड में अनियमितओं की जानकारी मिली थी, जिसके बाद गुपचुप तरीके से कार्रवाई की गई है। इस दौरान लोकल पुलिस को भी जानकारी नहीं दी गई।
रोहतक के सेक्टर- 1 में इनकम टैक्स की टीम पहुंची।