कोरोना से सबसे ज्यादा गुड़गांव प्रभावित, मौत के मामलों में छह गुना की वृद्धि
कोरोना (Coronavirus) से सबसे ज्यादा प्रभावित हरियाणा के गुड़गांव जिला है। यहां मरीजों के मौत में छह गुना की वृद्धि देखने को मिली।;
हरियाणा के गुड़गांव जिले इस वक्त सबसे ज्यादा कोरोना से ग्रसित है। यहां 31 मई से 11 जून के बीच संक्रमित मरीजों की मौत में छह गुना वृद्धि देखने को मिली। अगर संक्रमित केस की बात करें तो साढ़े तीन गुना से ज्यादा बढ़ चुकी हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में करीब 6,000 केस है। इनमें से 45 प्रतिशत केस गुड़गांव के लोग शामिल है। राज्य में 64 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जो 19 मरीजों की मौत में गुड़गांव शामिल है।
31 मई तक गुड़गांव में 774 केस थे। इनमें से 487 मरीजों का इलाज चल रहा था जबकि तीन लोगों की मौत हुई थी। यह ग्राफ धीरे-धीरे बढ़ता गया और 11 जून तक कुल केस की संख्या 2,737 पर पहुंच गई। इनमें से 1,760 मरीजों का इलाज चल रहा है।
जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हो गई। सबसे हैरानी 11 जून का दिन हैं, जो एक दिन में 6 मरीज की मौत हुई थी। फरीदाबाद में 31 मई तक कुल केस 367 थी और आठ लोगों की मौत हुई थी, जो 11 जून तक बढ़कर 929 हो गई और 22 मरीजों की मौत हुई।
वहीं, सोनीपत में 31 मई तक कुल केस 199 थी और एक व्यक्ति की मौत हुई थी, जो 11 जून तक बढ़कर 502 पर पहुंच गई और मृतकों की संख्या पांच हो गई। गुड़गांव के मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि जिले में 19 मरीजों की मौत हुई है।
इनमें से ज्यादातर मरीज अन्य गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित थे या उनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक थी। हालांकि संक्रमण के वृद्धि को देखते हुए हम हर तरह से सावधानियां बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर के चार जिलों में 75 लाख से अधिक लोग रहते हैं। इन क्षेत्रों में लगभग 2,600 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। इसीलिए इसे कम्युनिटी प्रसार नहीं कहा जा सकता है।