आढ़तियों और किसानों की बढ़ी मुश्किलें, खुले में पड़ा है बिना खरीदा गेहूं
किसानों का कहना है कि उनके गेहूं को बेचकर उनकी पेमेंट करवाई जानी चाहिए। लेकिन गेहूं की खरीद नहीं हो पाने के कारण मंडी में खुले में पडा गेहूं खराब भी हो रहा है।;
हरिभूिम न्यूज:महम
अनाज मंडी में पिछले एक सप्ताह से गेहूं की खरीद नहीं हो रही है। जिसके कारण आढ़तियों के सामने समस्या पैदा हो गई है। किसान अपना गेहूं आढ़तियों के पास मंडी में उतार चुके हैं। लेकिन गेहूं खरीद एजेंसियों द्वारा सरकार के आदेशानुसार खरीद नहीं किए जाने के कारण मुश्किलें बढ़ गई हैं। क्योंकि अब किसान अपने गेहूं की राशि दिए जाने का दबाव बनाने लगे हैं।
किसानों का कहना है कि उनके गेहूं को बेचकर उनकी पेमेंट करवाई जानी चाहिए। लेकिन गेहूं की खरीद नहीं हो पाने के कारण मंडी में खुले में पडा गेहूं खराब भी हो रहा है। मौसम भी पिछले दो-तीन दिन से खराब चल रहा है।
मंडी सचिव देवीराम ने बताया कि वेयर हाऊस व हैफेड एजेंसियों द्वारा खरीदा गया गेहूं का उठान एक या दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडी में बिना खरीदा लगभग 1 लाख 50 हजार क्विंटल गेहूं पडा हुआ है। यदि लॉकडाउन के कारण गेहूं की खरीद बंद की जाती है तो आढ़तियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सचिव ने कहा कि जैसे ही खरीद के आदेश आते हैं शुरू करवा दी जाएगी।