शिक्षिका को भेजे अशॢील मैसेज, सरकारी स्कूल के प्राचार्य और PGT शिक्षक समेत चार पर केस दर्ज

रोहतक निवासी पीजीटी अध्यापिका ने पुलिस को शिकायत दी थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।;

Update: 2022-04-09 13:30 GMT

हरिभूमि न्यूज : जींद

जींद जिले के गांव शामलों कलां में राजकीय स्कूल की अध्यापिका को अशॢील मैसेज भेजने तथा पीछा किए जाने पर महिला थाना पुलिस ने स्कूल प्राचार्य समेत चार लोगों के खिलाफ छेडछाड समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रोहतक निवासी पीजीटी अध्यापिका ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव शामलों कलां के राजकीय स्कूल में डयूटीरत है। स्कूल में डयूटीरत हिस्ट्री के पीजीटी अध्यापक सुरेश कुमार ने गत 19 मार्च, 22 मार्च तथा 24 मार्च को वाटसएप पर अशॢील मैसेज भेजे। जिसकी शिकायत उसने स्कूल प्राचार्य शिवनारायण से की। दोनों आरोपितों ने उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। अध्यापिका ने आरोप लगाया कि दो अज्ञात बाइक सवारों ने उसका पीछा भी किया। महिला थाना पुलिस ने अध्यापिका की शिकायत पर सुरेश कुमार व शिवनारायण को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महिला थाना की जांच अधिकारी गीता ने बताया कि अध्यापिका ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। जिसके आधार पर स्कूल प्राचार्य, पीजीटी अध्यापक समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News