स्वतंत्रता दिवस : 15 अगस्त को चप्पे-चप्पे पर रहेगी कड़ी सुरक्षा

सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग (Police Department) की तरफ से तैयारी कर प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखनी शुरू कर दी हैं।;

Update: 2021-08-11 06:04 GMT

हरिभूमि न्यूज:सोनीपत

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस विभाग व गुप्तचर विभाग कड़ी नजर लगाएं हुए हैं। सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग की तरफ से तैयारी कर प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखनी शुरू कर दी हैं।

सोनीपत के पुलिस अधीक्षक ने कहा  पुलिस गश्त तत्काल बढ़ाई जाए। सड़क पर पुलिस के नजर आने से आम शहरी में भरोसा जगेगा तो अपराधियों में भय व्याप्त होगा। किसी भी हाल में पुलिस की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वह अपराध समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रोहतक में हाल ही में विस्फोट हुआ है। ऐसे में आतंकी सक्रिय हो सकते हैं। उसके चलते पुलिस को बेहद सतर्कता से सुरक्षा करने की जरूरत है। अपने क्षेत्रों में किसी भी अजनबी व्यक्ति के आने पर उसकी जांच करें। होटलों और धर्मशालाओं में रुकने वाले व्यक्तियों की जांच की जाए। लावारिश वस्तुओं और वाहनों पर नजर रखी जाए। पुलिस को अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व सामाजिक कार्यकताअरं के संपर्क में रहने की जरूरत है, जिससे प्रत्येक गतिविधि की सूचना मिलती रहे।

उन्होंने कहा कि महिला अपराध में लापरवाही किसी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संगीन एवं अनसुलझे मामलों को शीघ्र सुलझाएं। आर्थिक अपराध व धोखाधड़ी के मामलों की गहनता से जांच कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाए। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विशेष तौर से पेट्रोलिंग व गश्त बढ़ाकर लूट व चोरी की घटनाओ पर तत्काल अंकुश लगाया जाए। अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जाए। अवैध हथियारों, अवैध शराब व मादक पदार्थ तस्करी का धंधा किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराध समीक्षा बैठक में सभी एसएचओ, दोनों एएसपी व सभी डीएसपी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News