भिवानी में भाजपा नहीं खिला पाई फूल, निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति जीती, दादरी की कमान बक्शी राम सैनी के हाथों में

निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति अपने प्रतिद्वंद्वी आप पार्टी की उम्मीदवार इंदू शर्मा को 4305 मतों के अंतर से हराकर विजयी हुई। निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति को 25912 मत मिले,जबकि आप पार्टी की इंदू शर्मा को 21607 वोट मिले।;

Update: 2022-06-22 13:11 GMT

हरिभूमि न्यूज,भिवानी

बुधवार को नगरपरिषद की चेयरमैन की कुर्सी पर निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति अपने प्रतिद्वंद्वी आप पार्टी की उम्मीदवार इंदू शर्मा को 4305 मतों के अंतर से हराकर विजयी हुई। निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति को 25912 मत मिले,जबकि आप पार्टी की इंदू शर्मा को 21607 वोट मिले। पूर्व मंत्री स्व. रामभजन अग्रवाल की पौत्र वधू मीन अग्रवाल को 20782 तथा भाजपा प्रत्याशी प्रीति रानी को 16049 वोट मिले। वहीं  दादरी नगर परिषद चुनाव में चेयरमैन पद के भाजपा-जजपा प्रत्याशी बक्शी राम सैनी ने 13100 वोट लेकर अपने प्रतिद्वंदी वीरेन्द्र सांगवान को 8045 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है।

भिवानी में सुबह आठ बजे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड मतों की गणना शुरू हुई। नप चेयरमैन के लिए 13 उम्मीदवार मैदान में थे। जिनमें से निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति को 25912 वोट मिले। इसी तरह बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी कमलेश को 1957, एलएसपी की नेहा को 1763, निर्दलीय प्रत्याशी1168, इनेलो की प्रत्याशी कुलदीप सूद को 968 वोट, निर्दलीय शंकुतला को 747,प्रीति रानी को 561, राजेश कुमारी को 383, शारदा रानी को 191 वोट मिले। इसी तरह 598 लोगों को कोई भी प्रत्याशी पंसद नहीं आया। जिसके चलते उन्होंने नोटा का बटन दबाया।


वहीं दादरी नगर परिषद चुनाव में चेयरमैन पद के भाजपा-जजपा प्रत्याशी बक्शी राम सैनी ने 13100 वोट लेकर अपने प्रतिद्वंदी वीरेन्द्र सांगवान को 8045 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है। वीरेन्द्र ने कुल 5055 वोट प्राप्त किए हैं। नगर परिषद चुनाव के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम अनिल कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद चुनाव में चेयरमैन पद पर चुनाव लड़ने की वाले निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह गुप्ता 4401 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहे चेयरमैन पद के प्रत्याशी शिवेन्द्र उर्फ रिम्पी फौगाट को 3453 वोट, बसपा प्रत्याशी बलराज फौगाट को 850 वोट, इनेलो पार्टी के प्रत्याशी राहुल वत्स को 750 वोट, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की उम्मीदवार को अनीता जांघू को 255 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी डा. राजेश शर्मा को 684 वोट, रामफल को 202 वोट, संदीप फौगाट को 128 वोट तथा मनोज कुमार को 80 वोट मिले। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर परिषद चुनाव में चेयरमैन पद के लिए 42 हजार 635 में से 29057 वोट डाले गए थे। जिनमें से 99 मतदाताओं ने किसी को वोट न देकर नोटा को चुना है। मतगणना के दौरान कुल आठ दौर में मतों की गणना की गई। बक्शी सैनी को पहले ही दौर से बढ़त मिलनी शुरू हो गई थी, जो कि अंत तक बनी रही। 

Tags:    

Similar News