Indian Army Agniveer Bharti : रोहतक में 28 नवंबर से सेना भर्ती, एडमिट कार्ड 25 अक्टूबर से ई-मेल के माध्यम से भेजे जाएंगे
सेना भर्ती कार्यालय रोहतक के निदेशक कर्नल दीपक ने बताया कि भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पांच अगस्त 2022 से तीन सितम्बर 2022 तक किया गया था।;
रोहतक के राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में झज्जर, रोहतक, पानीपत व सोनीपत के अभ्यर्थियों के लिए आगामी 28 नवंबर से 11 दिसंबर तक सेना की भर्ती की जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय रोहतक के निदेशक कर्नल दीपक ने बताया कि अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क,स्टोर कीपर, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के लिए आवेदन करने वालों को एडमिट कार्ड 25 अक्टूबर से ईमेल के माध्यम से भेजे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पांच अगस्त 2022 से तीन सितम्बर 2022 तक किया गया था। एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों दारा रजिस्टर की गयी ई मेल आईडी पर 25 अक्टूबर 2022 से भेजे जाएंगेे। उन्होंने बताया कि सेना में भर्ती नि:शुल्क की जाती है इसलिए वे किसी भी दलालों एवं धोखेबाजों के बहकावे में न आए एवं भर्ती के दौरान नशीली दवाओं का प्रयोग एवं फर्जी दस्तावेजों को पेश न करें। जिससे उनको नुकसान हो सकता है। उन्होंने भर्ती के आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कड़ी मेहनत करने की अपील भी की।
उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज लाना अनिवार्य है अन्यथा भर्ती मे भाग नहीं लेने दिया जाएगा। आवश्यक दस्तावेजों में एडमिट कार्ड, ओरिजिनल शैक्षणिक प्रमाणपत्र, ओपन स्कूल प्रमाणपत्र के साथ टीसी,एसएलसी प्रमाण पत्र जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ होना चाहिए व जाति प्रमाण पत्र व मूल निवास प्रमाणपत्र, एफिडेविट (प्रारूप 2डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.ज्वाईनइडियनआर्मी.एनआईसी.कॉम वेब साइट पर है) अविवाहित प्रमाण पत्र,चरित्र प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं बैंक पास बुक, बीस पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ शामिल है। इनके साथ ही उपरोक्त सभी कागजातों की दो अतिरिक्त फोटो कॉपी लेकर आना अनिवार्य है।