विदेशों में Indian Independence Day की धूम : ऑस्ट्रेलिया में एएचए ने रक्तदान करके मनाया आजादी का जश्न
इस रक्तदान मुहिम के राष्ट्रीय संयोजक सतीश खत्री ने बताया कि इस पर्व पर सिडनी, मेलबर्न, कैन्बरा, और एडिलेड शहर से अनेकों लोगों ने सहर्ष रक्तदान किया।;
Indian Independence Day : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विदेशों में बसे भारतीयों द्वारा जगह- जगह कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। वहीं रक्तदान महादान को चरितार्थ करते हुए ऑस्ट्रेलिया में बसे हुए हरियाणवियों ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एसोसिएशन ऑफ हरियाणवीज ऑस्ट्रेलिया (एएचए) द्वारा आयोजित छठवें राष्ट्रीय रक्तदान शिविर में भाग लिया।
इस रक्तदान मुहिम के राष्ट्रीय संयोजक सतीश खत्री ने बताया कि इस पर्व पर सिडनी, मेलबर्न, कैनबरा, और एडिलेड शहर से अनेकों लोगों ने सहर्ष रक्तदान किया। इस रक्तदान से क़रीब 130 से अधिक जिंदगियां बचाई जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया इस मुहिम के सफल आयोजन के लिए संजीव दलाल, अशोक कुंडू, रविंद्र घंगस, सतपाल चहल और विजय एवं विकास ने इस रक्तदान मुहिम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। सभी रक्तदाताओं, आयोजन समिति और स्वयंसेवकों का इस रक्तदान मुहिम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद करते हुए सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष, सेवा सिंह के अनुसार अभी तक एएचए द्वारा आयोजित हुए रक्तदान शिविरों के माध्यम से एकत्रित हुए रक्त से 2000 से अधिक लोगों की जान बचाई जा चुकी है। उन्होंने ये भी बताया कि एएचए एक सामाजिक संगठन है जिसका एकमात्र उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया में बसे हुए हरियाणवी परिवारों को जोड़ना और अपनी हरियाणवी संस्कृति, सभ्यता और परंपराओं को जीवित रखना है। सभी हरियाणावासियों को समुदाय के इन लोगों पर गर्व है जो विदेश में भी पूरे उत्साह के साथ अपनी संस्कृति की अलख जगा रहे हैं।