Indian Railway : स्पेशल ट्रेनों काे किया गया सामान्य, किराया भी हुआ कम

ट्रेनों में जितना कोविड काल से पहले किराया था, उतना किराया ही यात्रियों को अब देना होगा। स्पेशल का टैग लगा कर अब तक इन ट्रेनों में पहले की बजाय दो गुणा तक किराया लिया जा रहा था। इससे यात्रियों को काफी राहत मिली है।;

Update: 2021-11-18 15:35 GMT

हरिभूमि न्यूज. जींद

रेलवे बोर्ड द्वारा कोरोना काल के दौरान सभी श्रेणी की ट्रेनों को स्पेशल कर दिया था। वहीं किराया वृद्धि भी की हुई थी, जिसे अब वापस ले लिया गया है। जींद से गुजरने वाली 23 स्पेशल ट्रेनों का किराया सामान्य हो गया है। जितना कोविड काल से पहले किराया था, उतना किराया ही यात्रियों को अब देना होगा। स्पेशल का टैग लगा कर अब तक इन ट्रेनों में पहले की बजाय दो गुणा तक किराया लिया जा रहा था। इससे यात्रियों को काफी राहत मिली है। हालांकि टिकट अभी भी रिजर्वेशन से ही मिलेगी लेकिन किराया साधारण रहेगा।

गौरतलब है कि मार्च 2020 से मई 2020 तक ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद था। स्थिति थोड़ी सामान्य होने पर रेलवे बोर्ड कुछ ट्रेनों की गाड़ी संख्या के आगे शून्य लगा कर स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया। स्थिति सामान्य होने पर ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ाई गई लेकिन किराया यूं ही 'यादा लिया जाता रहा। अब मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और पैसेंजर ट्रेनों में पहले की तरह किराया लगेगा। उदाहरण के लिए जींद से रोहतक तक का किराया अब तक 65 रुपये लिया जा रहा था लेकिन अब आगे से यह 30 से 35 रुपये ही होगा।

जींद से पंजाब की तरफ यह ट्रेनें जाती हैं

बिकानेर स्पेशल ( रात को 12 बजकर 28 मिनट ) 

धोलाधार एक्सप्रेस ( रात एक बजकर पांच मिनट) 

माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस ( रात एक बजकर 33 मिनट )

पातालकोट एक्सप्रेस  ( सुबह पांच बजकर 59 मिनट )

मोगा इंटरसिटी ( सुबह 9 बजकर 2 मिनट ) 

उधमपुर विकली  ( 12 बजकर 43 मिनट ) 

श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ( तीन बजकर 18 मिनट ) 

हिसार एक्सप्रेस ( पांच बजकर पांच मिनट ) 

अवध.आसाम ( छह बजकर 17 मिनट ) 

जाखल एक्सप्रेस ( शाम सात बजकर 20 मिनट ) 

वैष्णोदेवी कटरा ( रात 11 बजकर 18 मिनट ) 

जींद से दिल्ली की तरफ जाने वाली यह ट्रेनें

पंजाब मेल ( रात दो बजकर 32 मिनट ) 

अवध असम ( सुबह चार बजकर 29 मिनट ) 

दिल्ली-सराय रोहिल्ला ( चार बजकर 55 मिनट ) 

दिल्ली एक्सप्रेसए पैसेंजर (  छह बजकर 15 मिनट )

दिल्ली पैसेंजर ( सात बजकर 15 मिनट पर ) 

पातालकोट ( आठ बजकर 58 मिनट )

दिल्ली इंटरसिटी ( 11 बजकर दो मिनट ) 

इंदौर विकली ( शाम आठ बजकर 41 मिनट ) 

सरबत दा भला ( रात 9 बजकर 17 मिनट ) 

जयपुर इंटरसिटी ( 11 बजकर 20 मिनट )

Tags:    

Similar News