Indian Railway : हरियाणा में चलेगी एक और सुपरफास्ट ट्रेन, जानिये क्या रहेगा रूट

नई रेलवे लाइन तथा फास्ट ट्रेन चलाने के बारे में गत दिवस मुख्यमंत्री मनोहर लाल ( cm manohar lal ) ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ( Railway Minister Ashwini Vaishnav ) के साथ विस्तार से बातचीत की है।;

Update: 2022-01-12 17:24 GMT

हरियाणा में दिल्ली से हिसार के बीच नई सुपरफास्ट ट्रेन ( superfast train ) चलाने जाने की योजना है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ( kamal gupta ) ने बताया कि दिल्ली से हिसार के बीच नई रेलवे लाइन बनाने तथा इस मार्ग पर सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है। इससे दिल्ली एयरपोर्ट ( delhi airport ) और हिसार एयरपोर्ट ( hisar airport ) की कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने बताया कि नई रेलवे लाइन तथा फास्ट ट्रेन चलाने के बारे में गत दिवस मुख्यमंत्री मनोहर लाल ( cm manohar lal ) ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ( Railway Minister Ashwini Vaishnav ) के साथ विस्तार से बातचीत की है।

उन्होंने बताया कि पूर्वी और पश्चिमी दोनों डेडिकेटिड रूट हरियाणा से निकलते हैं। इन पर दस नए रेलवे स्टेशन ( railway station ) भी बनाए जाएंगे। रोहतक की एलिवेटेड रेलवे लाइन ( rohtak elevated railway line ) के नीचे रोड़ भी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैथल की एलिवेटेड रेलवे लाइन का डीपीआर बनाया जाएगा। पृथला और पलवल में अधिग्रहित की जाने वाली जमीन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। इसके पश्वात शीघ्र लिंक बनाकर इकोनॉमी कॉरिडोर से जोड़ दिया जाएगा। कमल गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में रेलवे एवं सडक मार्गों के बुनीयादी ढांचे के सुधारीकरण को लेकर राज्य सरकार द्वारा कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।



Tags:    

Similar News