Indian Railway : जींद से दिल्ली की ओर जाने वाली इन ट्रेनों के लिए काउंटर से टिकट मिलनी शुरू, देखें लिस्ट

जींद रेलवे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि आने वाले दिनों में जाखल की ओर जाने वाली (अप) ट्रेनों में भी काउंटर से टिकट मिलने की संभावना है।;

Update: 2022-03-13 16:26 GMT

हरिभूमि न्यूज  : जींद

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए जींद से दिल्ली की ओर (डाउन) जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में काउंटर से टिकट देने की सुविधा दी है। वहीं जींद से जाखल की ओर जाने वाली (अप) एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जल्द ही काउंटर से यात्रियों को टिकट मिलनी शुरू हो जाएंगी। ऐसे में ट्रेन नंबर 15910 जो लालगढ़ से जींद व दिल्ली होते हुए डिबरूगढ़ जाने वाली अवध-आसाम एक्सप्रेस ट्रेन में जाने के लिए जींद जंक्शन के बुकिंग काउंटर से यात्रियों को टिकट मिल सकेगी।

जबकि वापसी में अभी काउंटर से टिकट मिलनी शुरू नहीं हुई है। इसके अलावा ट्रेन नंबर 12482 गंगानगर से दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए काउंटर टिकट सुविधा शुरू कर दी गई है। जयपुर से चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेन नंबर 19717 में भी काउंटर से टिकट मिलनी शुरू हो गई है। इससे यात्रियों ने राहत की सांस ली है।

तीन ट्रेनों में मिल रही अप-डाउन के लिए काउंटर से टिकट

सरबद दा भला एक्सप्रेस ट्रेन में पहले से ही काउंटर से टिकट यात्रियों को मिल रही थी। इसके अलावा एसी एक्सप्रेस व धोलाधार एक्सप्रेस में अप-डाउन के लिए यात्रियों को काउंटर से टिकट मिल रही है। दिल्ली-सराय रोहिल्ला, कटरा, कन्याकुमारी, फिरोजपुर, मुम्बई, पंजाब मेल, फिरोजपुर, छिंदवाडा, जबलपुर, दौलतपुर चौंक, जयपुर, अमृतसर नांदेड, दिल्ली-गंगानगर की ट्रेनों में भी काउंटर से टिकट मिलनी शुरू होंगी तो इससे यात्रियों को फायदा होगा।

यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने का प्रयास : जयप्रकाश

जींद रेलवे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि आने वाले दिनों में जाखल की ओर जाने वाली (अप) ट्रेनों में भी काउंटर से टिकट मिलने की संभावना है। इससे यात्रियों को फायदा होगा। फिलहाल यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों में अभी जींद से दिल्ली की ओर जाने वाली (डाउन) ट्रेनों में काउंटर से टिकट मिलनी शुरू हो गई हैं।

Tags:    

Similar News