Summer Special Train : गर्मियों की छुट्टियों के लिए स्पेशल रेलगाड़ियां शुरू, ये रहेगा रूट

उत्तर पश्चिम रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर ( 13 ट्रिप ) एवं बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर ( 12 ट्रिप ) साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवाओं के संचालन का निर्णय लिया है।;

Update: 2022-03-28 12:10 GMT

उत्तर पश्चिम रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर ( 13 ट्रिप ) एवं बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर ( 12 ट्रिप ) साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवाओं के संचालन का निर्णय लिया है।

1. गाडी संख्या 09621/09622 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (13 ट्रिप)

गाडी संख्या 09621 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 3 अप्रैल से 26 जून तक अजमेर से प्रत्येक रविवार 06.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09622, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 4 अप्रैल से 27 जून तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार 11.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.10 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ़, जयपुर, संवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मण्डी, भवानीमण्डी, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

2. गाडी संख्या 09037/09038 बाड़मेर-बान्द्रा टर्मिनस-बाड़मेर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ( 12 ट्रिप )

गाडी संख्या 09037 बान्द्रा टर्मिनस-बाड़मेर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 1 अपैल से 17 जून तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार 19.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.45 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09038, बाड़मेर-बान्द्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 2 अप्रैल से 18 जून तक बाड़मेर से प्रत्येक शनिवार 21.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.45 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना, पाटन, भीलडी जं., धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनवाल, मोदरान, जालौर, मोकलसर, समदडी जं., बालोतरा एवं बायतु स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

विशाखापट्टनम-भगत की कोठी के डिब्बों में स्थाई बढोतरी

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए विशाखापट्टनम-भगत की कोठी-विशाखापट्टनम रेलसेवा में थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 18573/18574, विशाखापट्टनम-भगत की कोठी-विशाखापट्टनम रेलसेवा में 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है।इस बढोतरी के पश्चात इस रेलसेवा में एक सेकेंड एसी, 04 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 05 साधारण द्वितीय श्रेणी, 01 पैंट्री कार एवं 02 गार्ड डिब्बे श्रेणी सहित कुल 23 डिब्बे हो गए हैं।

Tags:    

Similar News