इनेलो नेता अभय चौटाला को विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी

जींद सदर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच जुटी है।;

Update: 2023-07-19 05:25 GMT

Jind News : इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala)को विदेशी नंबर से उनके मोबाइल फोन पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी(Threat) दी दी गई( उस दौरान अभय सिंह चौटाला परिवर्तन यात्रा के दौरान गांव ललित खेड़ा में थे। फिलहाल सदर थाना पुलिस ने अभय सिंह चौटाला के पीएसओ शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

गांव पन्नीवाला मोटा निवासी राजेश गोदारा ने पुलिस को दी। शिकायत में बताया कि इनेलो के प्रधान महासचिव 17 जुलाई देर शाम को परिवर्तन यात्रा के दौरान गांव ललित खेड़ा मे थे।उसी दौरान उनके मोबाइल फोन पर विदेशी नंबर से कॉल आई कॉल करने वाले व्यक्ति ने बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। जिस फोन से धमकी मिली उसका कोड यूके का है। सदर थाना पुलिस ने राजेश गोदारा की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

सदर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया की धमकी देने की शिकायत मिली थी।जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- जुलाना में जूता कारोबारी से मांगी 50 लाख की चौथ

Tags:    

Similar News