सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण, गैर हाजिर मिले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश

उपमंडल स्तरीय निगरानी समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम मनोज कुमार ने कहा कि भविष्य में भी जिला के विभिन्न कार्यालयों में लगातार औचक निरीक्षण करते रहेंगे। कहीं भी लापरवाही मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।;

Update: 2022-11-15 13:12 GMT

नारनौल । उपमंडल स्तरीय निगरानी समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम मनोज कुमार ने मंगलवार नांगल चौधरी क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गैर हाजिर मिले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कांवी के राजकीय स्कूल का निरीक्षण के दौरान पाया कि मीड-डे-मिल रजिस्टर में स्टॉक की एन्ट्री नहीं की हुई पाई गई तथा एक लिपिक अनुपस्थित पाया गया। 

इसके बाद खंड एवं पंचायत कार्यालय में शमशेर सिंह एससीईपीओ अनुपस्थित पाया गया। तहसील कार्यालय नांगल चौधरी में रामजीलाल अस्सीसटेट अनुपस्थित पाया गया।  इसके बाद डीएचबीवीएन कार्यालय नांगल चौधरी का निरीक्षण किया गया, जिसमें मीटर रीडर धर्मवीर यादव 15 दिन से कार्यालय नहीं आ रहा है।

अशोक कुमार जेई 5 तारीख से अनुपस्थित है तथा वेद प्रकाश जेई 12 तारीख से अनुपस्थित है। बायोमेट्रिक हाजिरी इन्स्ट्रूमेंट कार्यालय में नहीं लगा हुआ है जिनके लिए सम्बन्धित विभाग को कार्यवाही करने के लिए लिखा गया है।

एसडीएम ने कहा कि भविष्य में भी जिला के विभिन्न कार्यालयों में लगातार औचक निरीक्षण करते रहेंगे। कहीं भी लापरवाही मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को अपने सही समय पर पहुंचना चाहिए तथा ईमानदारी से कार्य करना चाहिए। गैर जिम्मेदार कर्मचारियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।

Tags:    

Similar News