ऑस्ट्रेलिया में होने वाला अंतराष्ट्रीय हरियाणा दिवस का लाइव अब फेसबुक-यूटयूब व जूम एप पर
01 नवम्बर को अंतराष्ट्रीय हरियाणा दिवस का आयोजन एसोसिएशन ऑफ हरियाणविज इन ऑस्ट्रेलिया द्वारा कुछ अन्य संस्थाओं (Institutions) के साथ मिलकर किया जा रहा है जिसमें द हेरिटिज वीलेज़ ट्रस्ट, कुरुक्षेत्र, एचएसडबल्यूए, आदि जैसी संस्थाएं शामिल हैं।;
वैदिक सभ्यता और सिंधु घाटी सभ्यता के निवास हरियाणा राज्य को इस वर्ष 54 साल पूरे हो जाएंगे। एक नवंबर 1966 को पूर्वी पंजाब से अलग होकर हरियाणा राज्य का गठन हुआ था। इसी कारण से हर साल 1 नवंबर का दिन हरियाणा (Haryana) दिवस के नाम से जाना जाता है। हरियाणा के लोग आज हर क्षेत्र में चाहे वह खेल हो, राजनीति, अंतरिक्ष या विदेशों में अपनी छवि बनाने की बात हो, हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया में बसे हमारे समुदाय के लोगों द्वारा स्थापित एसोसीएशन औफ़ हरियाणविज इन ऑस्ट्रेलिया भी एक ऐसी ही संस्था है जो पिछले कुछ वर्षों से इस मुहिम में लगी हुई है। फिर चाहे फाग मनाना हो, तीज मनानी हो, हरियाणा दिवस मनाना हो, हरियाणा से गये हुए विध्यार्थियों की सहायता करनी हो, या किसी की कोई और प्रकार की मदद करनी हो, ये संस्था हर समय तत्पर तैयार रहती है।
हर वर्ष की तरह, इसी कड़ी में आगामी 01 नवम्बर को अंतराष्ट्रीय हरियाणा दिवस का आयोजन एसोसीएशन औफ़ हरियाणविज इन ऑस्ट्रेलिया द्वारा कुछ अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर किया जा रहा है जिसमें द हेरिटिज वीलेज़ ट्रस्ट, कुरुक्षेत्र, एचएसडबल्यूए, आदि जैसी संस्थाएँ शामिल हैं।
यह पूरा आयोजन ऑनलाइन यानि कि वर्चूअल प्लैट्फ़ॉर्म पर मनाने की योजना है। जिस पर लोग ज़ूम, फ़ेस्बुक, यूट्यूब, आदि से लाइव जुड़ सकेंगे। भले ही इस बार के आयोजन में लोग सामूहिक तौर पर एकत्रित ना हों, लेकिन ऑनलाइन आयोजित होने वाली इस बेला में अनेकों प्रकार के गीत-संगीत, रागनी, चुटकुले, कविता, लोक-नाच आदि का लाइव पर्फ़ॉर्मन्स होगा।
ये सभी गतिविधियां ऑस्ट्रेलिया के विभिन शहरों सिड्नी, मेल्बर्न, पर्थ, ऐडेलेड, ब्रिसबेन एवं भारत से भी आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि, वक्ता के रूप में कुछ गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहेंगे। महा सिंह पूनिया एवं कीर्ति दहिया के मंच संचालन में हरियाणवी संस्कृति की जानी मानी हस्तियां चौधरी दरियाव सिंह मलिक, जनार्दन शर्मा, हरविंदर राणा, प्रीति चौधरी, महावीर गुड्डू व अन्य कलाकार इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया की प्रतिभाओं के साथ मंच साझा करेंगे।