आईटीआई में प्रशिक्षुओं के इंटरव्यू 24 को
हरियाणा राज्य में स्थित सभी राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षु इस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।;
हरिभूमि न्यूज : सिरसा
हरियाणा के सिरसा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( Industrial Training Institute ) में आगामी 24 जून को न्यू होला इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षुओं के इंटरव्यू लिए जाएंगे। संस्थान के प्रधानाचार्य लाल चंद रेवाडि़या ने बताया कि हरियाणा राज्य में स्थित सभी राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षु इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
इंटरव्यू में मुख्यत: ट्रैक्टर मैकेनिक, डाई मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, मशीनिस्ट, टर्नर, फिटर, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन, डिप्लोमा मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और ऑटोमोबाइल, व्यवसायों के वर्ष 2019, 2020, 2021 व 2022 तक के पासशुदा सभी छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। इंटरव्यू में 18-24 वर्ष आयु के प्रशिक्षु भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षुओं को कुल वजीफा 12570 प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके अलावा 2 लाख रुपये चिकित्सा दावा व अन्य लाभ, कैंटीन और परिवहन सुविधा दी जाएगी।