ITI Admission 2023 : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ‘ऑन दी स्पॉट एडमिशन’

यह दाखिला नए एवं पुराने आवेदनों की संयुक्त मेरिट के आधार पर किया जाएगा और इसमें कोई आरक्षण लागू नहीं होगा।;

Update: 2023-08-08 07:57 GMT

हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा राज्य में स्थित सभी राजकीय तथा निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सीटों के प्रति ‘ऑन दी स्पॉट एडमिशन’ 9 अगस्त से 25 अगस्त, 2023 तक प्रतिदिन संस्थान स्तर पर किया जाएगा। इसके साथ ही नए आवेदन भी दाखिला पोर्टल www.admissions.itiharyana.gov.in इसी अवधि के दौरान भेजे जा सकते हैं।

यह दाखिला नए एवं पुराने आवेदनों की संयुक्त मेरिट के आधार पर किया जाएगा और इसमें कोई आरक्षण लागू नहीं होगा। प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को दाखिले के लिए संस्थान में दोपहर 12 बजे तक अपना मैरिट कार्ड व मूल प्रमाण पत्रों के साथ व मौके पर दाखिला फीस ऑनलाइन जमा करवाने हेतु संस्थान में स्वयं उपस्थित होंगे।

 मेरिट कार्ड दाखिला पोर्टल www.admissions.itiharyana.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है तथा संस्थानवाइज रिक्त सीटों की संख्या दाखिला पोर्टल पर देखी जा सकती है। सत्र 2023-24 के दाखिले की विवरण पत्रिका में वर्णित अन्य नियम व शर्तें यथावत लागू रहेंगी। 

ये भी पढ़ें- MDU Rohtak : महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय ने बीपीएड, एमपीएड और एमएड परीक्षा स्थगित की

Tags:    

Similar News