ITI Admisson : आईटीआई में जुलाई में शुरू हो सकती है एडमिशन प्रक्रिया, यह डॉक्यूमेंट तैयार रखें विद्यार्थी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं व बारहवीं कक्षा का परिणाम जारी करने के पश्चात शिक्षण संस्थानों में दाखिलों को लेकर तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं।;

Update: 2022-06-27 12:30 GMT

हरिभूमि न्यूज  : महेंद्रगढ़

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं व बारहवीं कक्षा का परिणाम जारी करने के पश्चात शिक्षण संस्थानों में दाखिलों को लेकर तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। जहां बहुतकनीकी संस्थानों में गत 23 जून से दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है, वहीं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों यानी आईटीआई में भी जुलाई माह के दूसरे सप्ताह तक आवेदन प्रक्रिया आरंभ होने की संभावना है। अधिकारियों के अनुसार इस साल भी दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन ही रहेगी।

आवेदन प्रक्रिया आरंभ होने से पूर्व विद्यार्थियों को जरूरी दस्तावेज तैयार रखने होंगे, ताकि दाखिले के लिए आवेदन करते समय किसी प्रकार की परेशानी न हो। विद्यार्थियों के पास स्वयं की मेल आईडी व मोबाइल नंबर होना जरूरी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि आवेदन के समय ओटीपी सहित जरूरी निर्देश मेल आईडी व फोन नंबर पर ही आएंगे। वहीं कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से गत माह विद्यार्थियों को जरूरी प्रमाण पत्र तैयार रखने के निर्देश दिए गए थे।

यह दस्तावेज रखने होंगे तैयार

दसवीं कक्षा की मार्कशीट, 12वीं कक्षा की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, पिता या माता का आय प्रमाण पत्र, हरियाणा निवासी होने का रिहायशी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, चरित्र प्रमाण-पत्र, परिवार पहचान पत्र, स्वयं की ईमेल आइडी व फोन नंबर होने आवश्यक हैं।

क्या कहते हैं प्राचार्य

महेंद्रगढ़ आईटीआई के प्राचार्य विनोद कुमार ने बताया कि निदेशालय की ओर से जुलाई माह के मध्य तक दाखिले का शेड्यूल जारी किया जा सकता है। इसलिए आईटीआई में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी प्रक्रिया आरंभ होने से पूर्व अपने प्रमाण पत्र आदि पूरे कर लें, ताकि बाद में कोई परेशानी न हो।

Tags:    

Similar News