ITI Admission : अब आईटीआई में ऑन द स्पॉट होंगे दाखिले
- 11 से 14 अक्टूबर तक पुराने और नए आवेदनों की बनेगी संयुक्त मेरिट लिस्ट
- सभी को जनरल कैटेगरी में गिना जाएगा, मेरिट लिस्ट में नहीं होगा आरक्षण
- दाखिले के इच्छुक प्रार्थी दाखिला पोर्टल से अपना मेरिट कार्ड डाउनलोड करेंगे
- 14 अक्टूबर शाम पांच बजे के बाद दाखिले की अनुमति नहीं होगी व पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।
;
हरिभूमि न्यूज. जींद
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial training institute) में खाली बची सीटों के लिए अब 11 से 14 अक्टूबर तक ऑन द स्पाट दाखिले होंगे। यह दाखिला नए व पुराने आवेदनों की संयुक्त मेरिट के आधार पर किया जाएगा तथा इसमें कोई आरक्षण लागू नहीं होगा।
संस्थान द्वारा दाखिले के लिए स्थापित हेल्पडेस्क व दाखिला कमेटी प्राचार्यों की देखरेख में कार्य करेगी। कमेटियों की संख्या में मामूली बदलाव संस्थान के मुखिया द्वारा अपने स्तर पर किया जा सकता है। इस दाखिला चरण में भाग लेने के लिए वहीं विद्यार्थी पात्र होंगे, जिन्होंने दाखिला पोर्टल पर आठ अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किया होगा। दाखिले के इच्छुक प्रार्थी दाखिला पोर्टल से अपना मेरिट कार्ड डाउनलोड करेंगे तथा जिन संस्थान में दाखिला लेने के इच्छुक हैं वहां पर दोपहर 12 बजे तक अपना मेरिट कार्ड जमा करवाएंगे। प्रार्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्र तथा मौके पर दाखिला फीस ऑनलाइन जमा के साथ संस्थान में रिपोर्ट करेंगे।
संस्थानवार व ट्रेड के अनुसार रिक्त सीटों की संख्या दाखिला पोर्टल पर उपलब्ध होंगे। प्रत्येक संस्थान दोपहर 12 बजे तक प्राप्त हुए आवेदनों को मेरिट के आधार पर वरिष्ठता सूची में लगवाते हुए दोपहर एक बजे तक दाखिला करना सुनिश्चित करेंगे तथा इसमें किसी भी प्रकार का आरक्षण लागू नहीं होगा एवं सभी सीटें सामान्य श्रेणी में उपलब्ध होंगी। संस्थान द्वारा दाखिला उपरांत दाखिला पोर्टल पर तुरंत अपलोड करना होगा। यदि किसी भी संस्थान में किसी भी स्तर पर दाखिले से संबंधित कोई गलती या लापरवाही पाई जाती है तो संस्थान का मुखिया स्वयं जिम्मेदार होगा। 14 अक्टूबर शाम पांच बजे के बाद दाखिले की अनुमति नहीं होगी व पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।
कैथल रोड स्थित राजकीय आईटीआई के प्राचार्य अनिल गोयल ने बताया कि 11 से 14 अक्टूबर तक आइटीआई में ऑन द स्पाट दाखिले होंगे। इसके लिए विद्यार्थी को अपने सभी मूल दस्तावेज व मेरिट कार्ड आइटीआई में लेकर पहुंचना होगा। इसके लिए विभाग की ओर से शेड्यूल जारी किया गया है। जारी किए गए नए शेड्यूल के अनुसार दाखिला पोर्टल पर संस्थानों को आठ अक्टूबर को खाली सीटों की जानकारी अपलोड करनी होगी। आठ अक्टूबर तक ही दाखिले के इच्छुक छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद दस अक्टूबर को विद्यार्थी पोर्टल से अपना मेरिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।