आईटीआई के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शव पेड़ पर लटकता मिला
छात्र कई दिन से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। रविवार सुबह ग्रामीण जब खेतों में गए तो मोहित का शव पेड़ पर फंदे पर लटकता मिला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।;
हरिभूमि न्यूज : सोनीपत (गोहाना)
गांव मदीना में आइटीआई छात्र (ITI student) ने खेत में पेड़ पर चद्दर से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह ग्रामीणों ने शव (Dead Body) को पेड़ पर लटकता देख परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल गोहाना में पोस्टमार्टम करवाया। छात्र कई दिन से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।
गांव मदीना निवासी मोहित (19) आइटीआई का छात्र था। वह शनिवार को खेत में गया था। वह रात को वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो काल रिसीव नहीं की गई।
रविवार सुबह ग्रामीण जब खेतों में गए तो मोहित का शव पेड़ पर फंदे पर लटकता मिला। स्वजनों का कहना है कि कई दिन से मोहित परेशान था। स्वजनों ने उससे परेशानी जानने की कोशिश की लेकिन कुछ नहीं बताया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।