20 अगस्त तक ट्यूशन फीस जमा करवा सकते हैं आईटीआई के छात्र

आईटीआई संस्थान में कुछ विद्यार्थियों ने प्रवेश तो ले लिया है लेकिन उन्होंने अपैल से जून माह तक की टयूशन फीस नहीं जमा करवाई है और न ही विद्यार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से कक्षाएं ले रहें हैं। ऐसे विद्यार्थी संस्थान के संपर्क में भी नहीं हैं। ऐसे छात्र 20 अगस्त तक ऑनलाइन या ऑफ लाइन माध्यम से संस्थान में आकर अपनी फीस जमा करवा सकते है और अपनी कक्षाए शुरू कर सकते है।;

Update: 2021-08-10 05:29 GMT

हरिभूमि न्यूज, चरखी दादरी

आईटीआई रावलधी में प्रवेश लेने के बाद संस्थान में संपर्क नहीं करने वाले अभियार्थियों को टयूशन फीस जमा करवाकर कक्षाएं शुरू करने का मौका दिया है। ऐसे विद्यार्थी 20 अगस्त तक अपनी टयूशन फीस आईटीआई में जमा करा सकते हैं। रावलधी आईटीआई के प्राचार्य अजय खोखर ने बताया कि संस्थान के द्वारा विभिन्न 15 ट्रेड में छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाता है। सभी ट्रेड की आईटीआई में कुल 530 सीटें हैं। संस्थान में दो साल और एक साल के अलग अलग कोर्स हैं ।

उन्होंने बताया कि रावलधी आईटीआई संस्थान में कुछ विद्यार्थियों ने प्रवेश तो ले लिया है लेकिन उन्होंने अपैल से जून माह तक की टयूशन फीस नहीं जमा करवाई है और न ही विद्यार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से कक्षाएं ले रहें हैं। ऐसे विद्यार्थी संस्थान के संपर्क में भी नहीं हैं। ऐसे छात्र 20 अगस्त तक ऑनलाइन या ऑफ लाइन माध्यम से संस्थान में आकर अपनी फीस जमा करवा सकते है और अपनी कक्षाए शुरू कर सकते है। इसके बाद फीस नहीं जमा करवाने वाले छात्रों सभी छात्रो का दाखिला रद कर दिया जाएगा और उसके बाद उसकी इस बारें कोई सुनवाई नहीं होगी।

Tags:    

Similar News