जयपुर-सतनाली-भिवानी बस सेवा शुरू, हरियाणा रोडवेज बंद हुई तो राजस्थान परिवहन निगम आया आगे
भिवानी-सतनाली के बीच आवागमन करने वाली ये दोनों बसें बंद हैं जिससे यात्री भारी परेशान हैं। क्षेत्र के लोग लंबे समय से सतनाली से लंबी दूरी व रात्रिकालीन बसों के संचालन की मांग कर रहे हैं। इसके लिए परिवहन मंत्री को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या बरकरार है।;
हरिभूमि न्यूज सतनाली मंडी (नारनौल)
सतनाली से लंबी दूरी की बसें शुरू करने की मांग कर रहे क्षेत्रवासियों को राजस्थान परिवहन निगम ने सौगात दी है। राजस्थान परिवहन निगम ने जयपुर से सतनाली होकर भिवानी तक एक और बस सेवा शुरू की है। यह बस सेवा शुरू होने से सतनाली क्षेत्र के निवासियों को शाम के समय भिवानी के लिए व सुबह के समय राजस्थान के बुहाना, सिंघाना, खेतड़ी, नीम का थाना एवं जयपुर आदि के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध होगी, जिसके लिए लोग लंबे समय से मांग कर रहे थे।
क्षेत्रवासियों ने इस मार्ग पर बससेवा शुरू किए जाने पर खेतड़ी डिपो का आभार जताया है साथ ही हरियाणा रोडवेज से भी इस मार्ग पर बस सेवा शुरू करने की मांग की है। यात्री विकास, महेश, संजय, मुकेश, अनिल, विक्रम, जसवंत, रमेेश आदि अनेक लोगों ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की ओर से सतनाली से भिवानी के लिए दो बसें चलाई जाती थी जो लंबे समय से बंद हैं। उन्होंने बताया कि भिवानी-सतनाली के बीच आवागमन करने वाली ये दोनों बसें बंद हैं जिससे यात्री भारी परेशान हैं। क्षेत्र के लोग लंबे समय से सतनाली से लंबी दूरी व रात्रिकालीन बसों के संचालन की मांग कर रहे हैं। इसके लिए परिवहन मंत्री को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या बरकरार है।
यह रहेगी समय सारिणी
जानकारी के अनुसार राजस्थान परिवहन निगम के खेतड़ी डिपो की ओर से संचालित यह बस जयपुर से प्रतिदिन दोपहर 12:20 बजे चलकर नीम का थाना होते हुए सायं 4:40 बजे खेतड़ी से सिंघाना, बुहाना होकर सायं करीब 6:00 बजे सतनाली व 7:20 बजे भिवानी पहुंचेगी। वापसी में भिवानी से प्रतिदिन प्रात: 5:40 बजे चलकर करीब सुबह 7:00 बजे सतनाली, 8:00 बजे खेतड़ी व दोपहर 12:40 बजे जयपुर पहुंचेगी।
गौर रहे कि इसी रूट पर खेतड़ी डिपो की दिन के समय भी जयपुर-खेतड़ी-सतनाली-भिवानी प्रतिदिन बस का संचालन किया जा रहा है जो जयपुर से चलकर सुबह करीब 10:00 बजे सतनाली आकर भिवानी जाती है और वापसी में भिवानी से चलकर दोपहर करीब 1:50 बजे सतनाली आकर जयपुर जाती है। इसके अलावा हरियाणा रोडवेज की ओर से भी सतनाली-जयपुर के लिए एक बस संचालित की जा रही है जो सुबह 7:30 बजे नारनौल होकर जयपुर जाती है और जयपुर से दोपहर एक बजे चलकर शाम को सतनाली पहुंचती है।
यात्रियों को मिलेगी सुविधा: जीएम
खेतड़ी आगार के जीएम वासुदेव शर्मा ने बताया कि यात्रियों की मांग पर निगम की ओर से जयपुर से खेतड़ी होकर भिवानी के लिए बस सेवा का संचालन शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि खेतड़ी आगार की यह बस जयपुर से प्रतिदिन दोपहर 12:20 बजे चलकर नीम का थाना, खेतड़ी, बुहाना, सतनाली होकर शाम 7:20 बजे भिवानी पहुंचेगी और वापसी में प्रात: 5:40 बजे भिवानी से चलकर इसी रास्ते से होते हुए दोपहर 12:40 बजे जयपुर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस बस सेवा के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।