Jakhal : सड़क पर आग का गोला बनी कार, दंपत्ति ने कूदकर बचाई जान
रविवार देर रात जाखल-बुढलाडा मुख्य मार्ग पर आ रही एक कार में आग लगने के बाद बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के बाद कार सवार दंपत्ति ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं, हादसे की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।;
Jakhal : जाको राखे साईयां, मार सके न कोई, ये कहावत बीती रात कार सवार दंपत्ति के साथ चरितार्थ सिद्ध हुई। रविवार देर रात जाखल-बुढलाडा मुख्य मार्ग पर आ रही एक कार में आग लगने के बाद बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के बाद कार सवार दंपत्ति ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं, हादसे की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
जानकारी अनुसार एक कार सवार दंपत्ति जाखल से बरनाला की तरफ जा रहा था। जब कार चुलड खुर्द गांव के पास पहुंची तो अचानक कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। इस पर दंपत्ति ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं, देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। फिलहाल गाड़ी में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गाड़ी मालिक रवि कुमार बंसल ने बताया कि रविवार दोपहर को वो अपनी पत्नी के साथ गाड़ी में सवार होकर अपनी बहन के घर जाखल आया था। रात करीबन 8 बजे जब वह जाखल से रवाना हुए तो कुछ दूर पहुंचने पर हरियाणा की सीमा खत्म होते ही चूलड खुर्द गांव के पास गाड़ी के बोनट से धुआं निकलने लगा। चोटियां पुलिस नाके के पास उन्होंने गाड़ी को रोक लिया और दोनों गाड़ी से बाहर आ गए। इसके बाद गाड़ी में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के लोगों द्वारा इसकी सूचना हरियाणा व पंजाब की फायर बिग्रेड की दी गई। सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल गई थी।
यह भी पढ़ें - Nuh : नाबालिग से गैंगरेप के दोषी को 20 वर्ष की सजा, लगाया 5 हजार जुर्माना