अवैध कालोनियों पर कार्रवाई : जेसीबी ने धड़ाधड़ गिराए 83 निर्माण और 18 एकड़ की चारदीवारी

जिला नगर योजनाकार नीलम शर्मा ने बताया कि दादरी शहर के लोहारू रोड व गांव भैरवी में अवैध कालोनाइजरों के खिलाफ अभियान चलाया गया।;

Update: 2021-03-17 13:09 GMT

हरिभूमि न्यूज : चरखी दादरी

शहर के बाहर क्षेत्र में अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों के खिलाफ निर्माण कार्यों को तोड़ने का अभियान जारी है। बुधावार को दादरी-लोहारू रोड पर करीब 18 एकड़ भूमि में पर खिंची गई चारदीवारी व 83 अवैध निर्माण तोड़े गए। जिला नगर योजनाकार नीलम शर्मा ने बताया कि दादरी शहर के लोहारू रोड व गांव भैरवी में अवैध कालोनाइजरों के खिलाफ प्रशासन का अभियान चलाया गया।

जेसीबी मशीन से प्रमुख मार्ग के साथ गांव भैरवी में करीब 18 एकड़ भूमि में काटे जा रहे प्लाट व सड़क के साथ लगती 30 मीटर की हरित पट्टी में दो चारदीवारी और 83 नाजायज निर्माण कार्यों को तोड़ा गया। इस दौरान सिंचाई विभाग के एसडीओ राहुल छिल्लर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात रहे। दादरी सदर थाना के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश पुलिस बल के साथ मौजूद थे। नीलम शर्मा ने कहा कि आम नागरिक कहीं भी अवैध रूप से बसाई जा रही काॅलोनियों में प्लाट न खरीदें। इससे एक तो शहर का विकास बाधित होता है, दूसरे इन कालोनियों में मनमर्जी से रास्ते छोड़े जाते हैं और कालोनी का नक्शा तक पास नहीं होता। ऐसे स्थानों पर न तो बिजली-पानी और न ही सीवरेज लाइन की सुविधा होती है। इसलिए या तो कहीं हुडा सेक्टर में या फिर नगर परिषद की बसाई गई कालोनी में ही भूखंड खरीदकर नागरिक अपना मकान बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रोपर्टी डीलरों को कालोनाइजर के तौर पर अपना पंजीकरण करवाकर और कॉलोनी का नक्शा स्वीकृत करवाकर ही वैध तरीके से कारोबार करना चाहिए।

Tags:    

Similar News