कैथल में दिनदहाड़े वारदात : 35 मिनट में घर से 14 लाख के गहने और कैश ले गए चोर
मकान मालिक की पत्नी गीता रानी ने बताया कि वह 11 बजकर 10 मिनट पर गई थी और 11 बजकर 45 मिनट पर उसकी बेटी स्कूल से लौटती है तो ताला टूटा हुआ मिलता है।;
हरिभूमि न्यूज : कैथल
कैथल की गोबिंदपुरी कॉलोनी में दिनदहाड़े लाखों रुपये की चोरी होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मात्र 35 मिनट में 14 लाख रुपये से अधिक की चोरी को अंजाम दिया गया है। मकान मालिक अनिल कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी 11 बजकर 10 मिनट पर मकान पर ताला लगाकर पड़ोस के मकान में जाती है और 11 बजकर 45 मिनट पर उसकी बेटी स्कूल से घर आती है। वह जैसे ही घर में प्रवेश करती है तो उसे घर का सारा सामान बिखरा मिलता है और ताला टूटा हुआ मिलता है। इसके बाद वह उसकी माता को पड़ोस के मकान से बुलाती है। उसके घर में लगभग 20 तोले सोना था और लगभग साढ़े तीन से चार लाख के बीच नकदी रखी हुई थी।
वह ट्रांसपोर्ट यूनियन में काम करता है। वह अपने काम पर था तो उसकी पत्नी ने उसे फोन के घटना के बारे में बताया तो वह घर पहुंचा। उनकी प्रशासन से मांग है कि उनका जो सामान चोरी हुआ है प्रशासन उसे ढूंढवाने में उनकी सहायता करे। महिला गीता रानी ने कहा कि वह 11 बजकर 10 मिनट पर गई थी और 11 बजकर 45 मिनट पर उसकी बेटी स्कूल से लौटती है तो ताला टूटा हुआ मिलता है। उसकी बेटी से उसे पड़ोस के घर से बुलाया जब वह आई तो उसे सोना जमीन पर गिरा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।