हरियाणा में बड़ी चोरी : नौकर को बंधक बना भाजपा नेता के भतीजे के घर से एक करोड़ के जेवर और 20 लाख की नकदी ले गए चोर, कुत्ता भी मिला बेहोश
जिस समय वारदात को अंजाम दिया तब परिवार शादी समारोह में चंडीगढ़ गया हुआ था। पीड़ित संजय ने पुलिस को बताया गया कि 10 दिन पहले ही उन्होंने नेपाल से आया प्रवीण नाम का नौकर रखा था। इसी पर चोरी करने का शक है;
हरिभूमि न्यूज. कैथल
शुक्रवार की रात को चोर कैथल से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पद के प्रत्याशी रह चुके भाजपा नेता राव सुरेंद्र सिंह के भाई राव रघुविंद्र सिंह के पुत्र संजय के घर में बुजुर्ग नौकर को बंधक बनाकर करीब एक करोड़ रुपये के जेवरात और नकदी चुराकर ले गए। जिस समय वारदात को अंजाम दिया गया तब उनका परिवार शादी समारोह में चंडीगढ़ गया हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 10 दिन पहले रखे गए एक नौकर समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है
भाजपा नेता राव सुरेंद्र सिंह के भतीजे संजय ने सिविल लाइन कैथल पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि 10 दिन पहले ही उन्होंने नेपाल से आया प्रवीण नाम का नौकर काम पर रखा था। शुक्रवार की रात को उनका पूरा परिवार चंडीगढ़ में विवाह समारोह में गया था। इस दौरान रात को नौकर प्रवीण ने अन्य युवकों के साथ मिलकर वर्ष 1991 से उनके घर में काम कर रहे नौकर रूप सिंह के साथ मारपीट कर उसे बाथरूम में बंधक बना लिया।
उसे शौचालय में बंद करके प्रवीण और उसके साथी युवकों ने घर से 39 लाख 25 हजार रुपये के डायमंड, 68 लाख 90 हजार रुपये का सोना, 20 लाख रुपये नकद व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। गहनों में 1935-1940 के बीच में बना रानी हार सहित पुश्तैनी आभूषण भी बताए जा रहे हैं। चुराए गए सभी सामान की कीमत 1 करोड़ 28 लाख बताई गई है। वारदात से पहले आरोपियों ने कुत्तों को भी नशीला पदार्थ खिला दिया जिससे वे बेहोश हो गए। जब पीडि़त परिवार चंडीगढ़ से वापस लौटा तो बुजुर्ग नौकर के साथ कुत्ता भी बेहोशी की स्थिति में मिला।
रूप सिंह को पीजीआई किया रेफर
घायल बुजुर्ग नौकर रूप सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे पीजीआई रेफर किया गया है। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। संजय तंवर की शिकायत पर नौकर प्रवीण और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
सीन आफ क्राइम ने जुटाए सबूत
करनाल रोड पर अजय मार्केट के निकट स्थित संजय तंवर के घर में जहां वारदात को अंजाम दिया गया। वहां पुलिस की टीमों ने कई बार छानबीन की। सीआईए, सीन ऑफ क्राइम सहित विभिन्न पुलिस टीमों ने घर से तथ्य जुटाए। घर के अंदर व बाहर के सीसीटीवी कैमरों से तथ्य जुटाने का प्रयास किया गया। पुलिस की टीमों ने बस अड्डे सहित रेलवे स्टेशन के आस-पास और अंदर के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। साथ ही दूसरे जिलों की पुलिस के साथ भी संपर्क साधा गया। एक सीसीटीवी फुटेज में पुराने नौकर के साथ कुछ युवकों द्वारा मारपीट करते देखा जा सकता है। इसके अलावा उसे दूसरे कमरे में ले जाते हुए आरोपी दिख रहे हैं।