Jhajjar News : विभिन्न मांगों को लेकर रिटायर्ड कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों को लेकर शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों ने प्रदर्शन के बाद अपनी मांगों संबंधी ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा।;
हरिभूमि न्यूज. झज्जर : रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा रिटायर्ड कर्मचारियों (Retired Employees) की मांगों को लेकर शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों ने प्रदर्शन के बाद अपनी मांगों संबंधी ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा।
जिला महासचिव देवेंद्र यादव ने कहा कि जब कर्मचारी सेवानिवृत होता है, तब उसे जो पैसा मिलता है, वह दस साल में पूरा हो जाता है। लेकिन सरकार (Government) उस पैसे को 15 साल तक काटती है। हाल ही में गुजरात सरकार ने 15 वर्ष के बजाय 13 वर्ष में कटौती करने का फैसला लिया है। उनकी मांग है कि हरियाणा सरकार भी 10 साल में इस कटौती को पूरा करें। इसके अलावा 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद हर पांच वर्ष के अंतराल पर 5 फीसदी की वृद्धि बेसिक पे में की जाए। जबकि सरकार द्वारा 80 वर्ष आयु होने के बाद बीस फीसदी की वृद्धि करती है जबकि 80 वर्ष की आयु तक बहुत कम साथी जीवित रहते हैं। इसके अलावा ज्ञापन में पेंशन लेने वाली विधवाओं को एलटीसी (LTC) देने की प्रमुख मांग की गई।
प्रदर्शन के दौरान ज्वाइंट एक्शन कमेटी की ओर से सतवीर सिंह, मास्टर बलवीर सिंह, अध्यापक संघ से मास्टर रमेश कुमार जाखड़, पेंशन समाज की तरफ से चंद्रभान शर्मा, स्टेप ऑडिटर राजवीर सिंह, करतार सिंह, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान रामबीर, प्रधान मास्टर रणधीर सिंह दलाल, पटवारी कानून के प्रधान मनीष यादव, धर्मपाल अहलावत, जय प्रकाश गुप्ता, सुखबीर सिंह, मंगतराम कौशिक एडवोकेट, ऑडिटर मुकेश खरब, जोगेंद्र पटवारी, रणबीर लाल, ओम प्रकाश मास्टर, जगमाल यादव, राजेंद्र धनखड़, नरेंद्र कानूनगो, हवा सिंह, मास्टर करण सिंह, मास्टर ताराचंद जाखड़, राम सिंह सुहाग, जगबीर सिंह सोलंकी, अजीत सिंह, ईश्वर, सतीश कुमार, राजवीर सिंह, सरोज दुजाना सहित अन्य भी मौजूद रहे। प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने नायब तहसीलदार जितेंद्र को ज्ञापन सौंपा।