Jhajjar : भ्रूण लिंग जांच गिरोह का पीएनडीटी टीम ने किया भंडाफोड़
गर्भवती महिलाओं को दिल्ली ले जाकर उनके गर्भ में पल रहे शिशु की लिंग जांच कराने वाली महिला दलाल को पीसीपीएनडीटी टीम ने पकड़ा। बहादुरगढ़ की रहने वाली यह महिला दलाल लिंग जांच कराने के बदले में गर्भवती महिलाओं से मोटी रकम वसूलती थी।;
Jhajjar : गर्भवती महिलाओं को दिल्ली ले जाकर उनके गर्भ में पल रहे शिशु की लिंग जांच कराने वाली महिला दलाल को पीसीपीएनडीटी टीम ने पकड़ा। बहादुरगढ़ की रहने वाली यह महिला दलाल लिंग जांच कराने के बदले में गर्भवती महिलाओं से मोटी रकम वसूलती थी। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है।
सीएमओ डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि बहादुरगढ़ की एक महिला दलाल कुमंत खान अक्सर जिले की गर्भवती महिलाओं को दिल्ली ले जाकर उनके गर्भ में पल रहे भ्रूण की लिंग जांच कराने का कार्य करती है। सूचना के बाद जिला समुचित प्राधिकारण द्वारा डॉक्टर संदीप कुमार, डॉक्टर हर्षदीप, डॉक्टर कनुप्रिया, डॉक्टर रवि गोदारा व विनोद एसए की टीम तैयार की गई। टीम ने एक गर्भवती महिला को प्रलोभन ग्राहक व एक पुरुष को उसका नकली पति बनने के लिए राजी किया। इसके बाद महिला दलाल से संपर्क करके लिंग जांच के लिए पचास हजार रुपए में सौदा तय किया गया। महिला दलाल ने उन्हें बीती 16 सितंबर को बहादुरगढ़ बस स्टैंड पर मिलने की बात कही। इसके बाद जब महिला प्रलोभन ग्राहक ने बहादुरगढ़ बस स्टैंड पर पहुंच कर फोन किया तो उसने बताया कि उसे किसी कार्य से जयपुर जाना पड़ रहा है इसलिए लिंग जांच रविवार को होगी। साथ ही उसने नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन पर कमलेश उर्फ पिंकी उर्फ सीमा नाम की एक अन्य महिला का फोन नंबर देते हुए कहा कि रविवार को वह तुम्हारी जांच करा देगी।
17 सिंतबर को नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन पहुंच कर संबंधित कमलेश को फोन किया गया। थोड़ी देर बाद कमलेश वहां पहुंच गई और प्रलोभन दंपत्ति के साथ गाड़ी में बैठ गई। इसके बाद कमलेश ने उन्हें मित्राऊं चलने के लिए कहा। मित्राऊं से अनिल उर्फ पप्पु नामक एक अन्य दलाल भी गाड़ी में बैठाया गया जो उन्हें नजफगढ़ के धर्मपुरा स्थित अशोक क्लीनिक पर ले गया। यहां क्लीनिक पर अन्य दलाल डॉक्टर अशोक भी मौजूद था। उसके बाद उन तीनों दलालों ने प्रलोभन दंपत्ति से तय सौदे के पचास हजार रुपए ले लिए। इसके बाद कमलेश और अनिल तो क्लीनिक में रह गए, जबकि डॉक्टर अशोक प्रलोभन दंपत्ति की गाड़ी में बैठक उन्हें द्वारका ले गए। इस दौरान पीएनडीटी टीम झज्जर ने दिल्ली पीएनडीटी टीम से संपर्क किया और अपनी लोकेशन बताई। फिर दोनों टीमें संबंधित गाड़ी का पीछा करने लगी। द्वारका में कथित डॉक्टर अशोक उन्हें सरस अल्ट्रासाउंड सेंटर लेकर पहुंचा जहां डॉक्टर अनुज मिश्रा द्वारा महिला प्रलोभन ग्राहक का अल्ट्रासाउंड किया गया। इसके बाद उन्होंने बाहर आकर गर्भ में लड़की होने की सूचना दी।
इस दौरान महिला प्रलोभन ग्राहक द्वारा इशारा किए जाने पर पहले से ही तैयार पीएनडीटी ने छापामारी करते हुए दलाल एवं कथित डॉक्टर अशोक को पकड़ लिया। अल्ट्रासाउंड सेंटर में जब रिकार्ड जांच की गई और डॉक्टर अनुज मिश्रा से पूछताछ की तो काफी अनियमितताएं पाई गई। उसके बाद पीएनडीटी टीम ने नजफगढ़ स्थित अशोक क्लीनिक पहुंच कर वहां पर बैठी महिला दलाल कमलेश को पकड़ा। उसकी तलाशी से 23500 रुपए की बरामदगी की गई जबकि शेष रुपयों के बारें में उसने बताया कि दलाल अनिल उन्हें लेकर अपने गांव चला गया है। अशोक क्लीनिक के निरीक्षण के दौरान वहां से गर्भपात करने की दवाइयां मिली जिन्हें टीम द्वारा कब्जे में लिया गया। इसके बाद वहां की पुलिस की सहायता से अशोक क्लीनिक को सील कराया गया और महिला दलाल कमलेश को लेकर टीम फिर से द्वारका के सरस अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंची। यहां डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट द्वारका द्वारा अधिकृत तहसीलदार हरमिंदर कौर, डॉक्टर समीर पंडित व झज्जर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा डॉक्टर अनुज मिश्रा, दलाल अशोक, दलाल कमलेश, दलाल अनिल, दलाल कुमंत खान के खिलाफ पीसीपीएनडीटी व आईपीसी और एमटीपी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया।
यह भी पढ़ें - किसानों की बढ़ी टेंशन : धान की फसल पर तेले का अटैक, तेजी से फसल को पहुंचा रहा नुकसान