Jhajjar : गैंगस्टर के सोशल मीडिया अकाउंट चलाने वाले युवकों के घरों में छापेमारी

सोशल मीडिया पर गैंगस्टर का सहयोग व उनके मैसेज का प्रचार प्रसार करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती करते हुए उनके घरों में रेड की। रेड के दौरान पुलिसकर्मियों ने गैंगस्टर को फॉलो करने वाले लोगों के घरों की तलाशी ली।;

Update: 2023-04-30 15:49 GMT

Jhajjar : जिला पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर गैंगस्टर (Gangster) का सहयोग व उनके मैसेज का प्रचार प्रसार करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया। रविवार अलसुबह बदमाशों के सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट को चलाने व उनको फॉलो करके प्रचार प्रसार करने वाले व्यक्तियों के घरों पर रेड की गई। पुलिस टीमों द्वारा जेल में बंद बदमाश आशु बिरधाना के घर पर रेड की गई। आशु का भाई उसका फेसबुक अकाउंट प्रयोग कर रहा था।

पुलिस ने जेल में बंद बदमाश नरेश सेठी और रवि उर्फ भोला के सोशल मीडिया एकाउंट प्रयोग करने वाले अलग-अलग युवकों के घर शहर झज्जर में चार जगह पर एक साथ रेड की। वहीं गांव खेड़का गुज्जर में बदमाशों की सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो डालने वाले के घर पर रेड की। गैंगस्टर नीटू डाबोदा और अशोक प्रधान गिरोह के सोशल मीडिया अकाउंट पर हथियारों के वीडियो फोटो डालने वाले पर गांव मुनीमपुर में रेड की गई। पुलिस टीमों द्वारा रेड के दौरान उन मोबाइल फोन को बरामद किया गया। जिसमें गैंगस्टर के सोशल मीडिया अकाउंट का प्रयोग किया जा रहा था।

किसी व्यक्ति को सोशल मीडिया पर यदि कोई व्यक्ति, नौजवानों को बहकाने व प्रोत्साहित करने के इरादे से बदमाशी भरे वीडियो या पोस्ट करेगा, बदमाशों को अपना आईकॉन बनाएगा व उनकी पोस्ट को लाइक, शेयर, रिट्वीट या कमेंट करेगा, उनको बख्शा नहीं जाएगा। सभी प्रबुद्ध जन अपने बच्चों का ध्यान रखे क्योंकि रेड के दौरान बदमाशों के अकाउंट को फॉलो करने वाले व चलाने वाले सभी बच्चे 10वीं ओर 12वीं के छात्र पाए गए हैं। जिनका बदमाशों के साथ व्यक्तिगत कोई लेना देना नहीं है। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील  की कि इस प्रकार के भटके हुए नौजवानों के बारे में पता चले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

यह भी पढ़ें - Ambala : चंडीगढ़ हाईकोर्ट में चालक की नौकरी लगवाने के लिए युवक से 5 लाख की ठगी





Tags:    

Similar News