Jhajjar : लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या, खून से लथपथ पड़ा मिला शव
- 2 साथियों पर हत्या का लगाया आरोप, पुलिस कर रही मामले की जांच
- एफएसएल टीम ने जुटाएं साक्ष्य, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को साैंपा
;
Jhajjar : शहर के सीताराम गेट क्षेत्र में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब राव मंगलीराम पार्क में एक युवक का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। एफएसएल एक्सपर्ट ने मौके से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया।
मृतक की पहचान नवदीप निवासी पुजाया कॉलोनी झज्जर के तौर पर हुई है। हत्या के पीछे क्या कारण रहे, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ वर्ष पूर्व उसके भाई की भी हत्या की गई थी, जिसके चलते पुलिस विभिन्न पहलुओं को देखते हुए मामले की जांच कर रही है। शहर थाना प्रभारी कर्मबीर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के मंगलीराम पार्क में एक युवक का शव खून से सना हुआ पड़ा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। मृतक की पहचान नवदीप उर्फ सीटू के तौर पर की गई है। दो युवकों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या की है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर किया गया है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।