Jhajjar : बुलडोजर व गाड़ी की टक्कर में घायल हुए युवक ने तोड़ा पीजीआई में दम

रेवाड़ी बाईपास पर हुई एक गाड़ी व बुलडाेजर की टक्कर में घायल हुए लोगों में से एक ने पीजीआई रोहतक में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।;

Update: 2023-11-30 16:40 GMT

Jhajjar : शहर के रेवाड़ी बाईपास पर हुई एक गाड़ी व बुलडाेजर की टक्कर में घायल हुए लोगों में से एक ने पीजीआई रोहतक में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बुलडोजर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

पुलिस को दी शिकायत में भिवानी जिले के देवसर निवासी संजय ने बताया कि वे बीते मंगलवार को अपने रिश्तेदार कोट निवासी धर्मबीर, वंश व प्रवीण के साथ रेवाड़ी जिले के भटसाना गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। जब वे विवाह समारोह से वापिस अपने घर की ओर लौट रहे थे तो रात करीब दो बजे जब  वे शहर के रेवाड़ी बास पर पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रहे एक बुलडोजर चालक ने उनकी गाड़ी को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रैफर किया गया। इस घटना में प्रवीण की पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने संजय की शिकायत पर अज्ञात बुलडोजर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए नियमानुसार आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Ambala : खेत से वापस लौट रहे पिता-पुत्र को कार ने कुचला, दोनों ने मौके पर तोड़ा दम


Tags:    

Similar News