Jind : सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने पर 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालकर दहशत फैलाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने पोस्ट डालने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।;
Jind : सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालकर दहशत फैलाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने पोस्ट डालने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।
सीआईए टीम ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए गांव शामलों कलां निवासी रोमियो और ढिगाना गांव निवासी भोलू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीआइए इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि आरोपितों ने सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालकर दहशत फैलाने की कोशिश की है। अभिभावकों को चाहिए कि वो अपने बच्चों पर नजर रखें ताकि युवा इस तरह की हरकतों में ना फंस सकें। एसपी सुमित कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो खिंचवा कर लगाने वालों की जानकारी देने वालों को पुलिस द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा। आमजन इस संबंध में सीआईए स्टाफ जींद इंचार्ज के नंबर 8814011510, डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज 8814011558, सीआईए स्टाफ नरवाना 8814011553, सीआईए स्टाफ सफीदों 8814011593 व जुलाना सीआईए स्टाफ इंचार्ज 7056766777 पर सूचना दे सकते हैं। इस बारे सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें - Snake Smuggling : वाइल्ड लाइफ विभाग ने बेशकिमती सांप सहित एक को किया काबू