Jind: हिसाब-किताब के बहाने बुलाकर युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या
हरियाणा के जींद जिले में आरोपियों ने एक युवक को हिसाब- किताब करने के लिए बुलाया फिर युवक की बेरहमी से पीट-पीट हत्या कर दी।;
हरिभूमि न्यूज. जींद: रामनगर में दिल्ली रेलवे लाइन के साथ खाली पड़े प्लाट में एक युवक को हिसाब-किताब करने के बहाने बुला कर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। शहर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भटनागर कालोनी निवासी हर्ष (26) का रामबख्श कॉलोनी निवासी बारू के साथ रुपयों का लेनदेन था। बीती देर शाम बारू व उसके साथियों ने हर्ष को हिसाब-किताब करने के बुलाने रामनगर में दिल्ली रेलवे लाइन के साथ खाली पड़े प्लाटों में बुला लिया। जहां पर बारू व उसके साथियों ने हर्ष की बेरहमी से पिटाई की। गंभीर रूप से घायल हर्ष को सामान्य अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालात देख मेडिकल कॉलेज अग्रोहा रेफर कर दिया। जहां शुक्रवार को सुबह उसकी मौत हो गई।
मृतक के भाई अनुज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बारू सट्टे का काम करता है। उसके भाई ने बारू से चार लाख रुपये लिए थे। हिसाब-किताब करने के बहाने बारू व उसके साथियों ने हर्ष को बुला लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई की। जिसके चलते उसके भाई की मौत हो गई। शहर थाना पुलिस ने अनुज की शिकायत पर बारू, टिंकू नाडा, छर्रा श्योराण, राहुल के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर थाना के जांच अधिकारी नफे सिंह ने बताया कि रुपयों का हिसाब-किताब करने के बहाने मृतक को बुलाया गया था। जहां पर उसकी बेरहमी से पिटाई की। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। फिलहाल चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।