बिजली बिल नहीं भरने पर निगम के कर्मचारियों ने तहसील रेस्ट हाउस के काटे कनेक्शन, एक लाख 69 हजार 216 रुपये बकाया
जींद जिले में बिजली निगम के कर्मचारियों ने तहसील रेस्ट हाउस द्वारा बिजली के बिल नहीं भरने पर कनेक्शन काटने के लिए अभियान चलाया। रेस्ट हाउस का बिजली का बिल एक लाख 69 हजार 216 रुपये बकाया है। ;
हरिभूमि न्यूज. जुलाना/ जींद: बिजली निगम के कर्मचारियों ने जुलाना में बिजली के बिल नहीं भरने पर कनेक्शन काटने के लिए अभियान चलाया। अभियान के तहत जुलाना तहसील और रेस्ट हाउस के कनेक्शन कर्मचारियों ने काट दिए। बिजली निगम की टीम ने जेई के नेतृत्व में अभियान चलाया। रेस्ट हाउस का बिजली का बिल एक लाख 69 हजार 216 रुपये बकाया है। कई बार निगम के कर्मचारियों ने बिल भरने के लिए नोटिस भी दिए लेकिन बार बार नोटिस देने के बाद भी बिल नहीं भरा तो कर्मचारियों ने कनेक्शन काट दिए। वहीं दूसरी ओर तहसील कार्यालय का बिल एक लाख 57 हजार 138 रुपये बकाया है।
एक साल पहले भी निगम के कर्मचारियों ने कनेक्शन काट दिया था लेकिन बिल भरने के आश्वासन पर फिर से जोड़ दिया था। वीरवार को तहसील का कनेक्शन काट दिया जिससे तहसील का कार्य प्रभावित रहा। जनस्वास्थ्य विभाग भी बिजली निगम का डिफाल्टर है विभाग की ओर बिजली निगम का एक लाख 25 हजार रुपये बकाया है। निगम डिफाल्टर उपभोक्ताओं के साथ सख्ती से पेश आ रहा है। रिकवरी के लिए गांवों में भी अभियान चलाया जा रहा है। जुलाना बिजली निगम के एसडीओ विकास भारद्वाज ने बताया कि निगम द्वारा तहसील और रेस्ट हाउस को बिजली के बिल भरने के लिए नोटिस भी दिए गए थे लेकिन बिल नहीं भरा गया तो कर्मचारियों ने कनेक्शन काट दिए। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।