Jind : तेजधार हथियार से दंपत्ति पर किया जानलेवा हमला
- खेत में पानी देने को लेकर हुआ विवाद, 3 के खिलाफ मामला दर्ज
- हमले के दौरान महिला से अश्लील हरकत करने का लगाया आरोप
;
Jind : गांव छात्तर में खेत में सिंचाई के समय को लेकर तीन लोगाें ने तेजधार हथियार से दंपत्ति पर जानलेवा हमला करते हुए घायल कर दिया। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान महिला से अश्लील हरकत की गई। उचाना थाना पुलिस ने घायल पक्ष की शिकायत पर तीन लोगाें के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गांव छात्तर निवासी सुनील ने बताया कि वह शाम को खेत में पानी देने गया हुआ था। उसी दौरान पड़ोसी जस्सा, रविंद्र तथा बोहती उसके पास आए और पानी के समय को लेकर झगड़ने लगे। इसके बाद वह खेत में बने अपने मकान पर आ गया। कुछ समय के बाद तीनाें तेजधार हथियार लेकर उसके घर में घुस आए और हमला कर दिया। जब उसकी पत्नी ने बचाने की कोशिश की तो आरोपिताें ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें दोनाें को गंभीर चोटें आई। हमले के दौरान आरोपिताें ने महिला के साथ अश्लील हरकत भी की। उचाना थाना पुलिस ने सुनील की शिकायत पर जस्सा, रविंद्र तथा बोहती के खिलाफ तेजधार हथियार से हमला करने, अश्लील हरकत करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Kurukshetra : मंदबुद्धि युवक के साथ किया कुकर्म