Jind : परीक्षा दे रहे 11वीं के छात्र पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला
- 3 दिन पहले दोनों छात्रोंं में आपस में हुई थी कहासुनी
- पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी छात्र की शुरू की तलाश
;
Jind : गांव सिंघाना स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुबह करीब 10 बजे परीक्षा दे रहे एक छात्र पर दूसरे छात्र ने रंजिश रखते हुए तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। छात्र के गाल व ठोड़ी पर चोटें आई। छात्र ने बचाव-बचाव का शोर मचाया तो दूसरा छात्र मौके से फरार हो गया और जाते समय जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने छात्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गांव सिंघाना निवासी सावन कुमार ने बताया कि वह गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ता है। तीन दिन पहले उसकी गांव रिटौली निवासी दीपक से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। वह स्कूल में सुबह के करीब 10 बजे अपनी परीक्षा दे रहा था तो पीछे से दीपक ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। हथियार लगने के बाद उसके गाल व ठोड़ी पर गंभीर चोटें आई, उसके शोर मचाने पर दीपक उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। सावन को गंभीर हालत में शहर के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे रोहतक के पीजीआईएमएस रेफर कर दिया। पुलिस ने सावन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Kaithal : जवाहर नवोदय विद्यालय में आवेदन की 31 अक्टूबर अंतिम तिथि