Jind : अतिक्रमण बढ़ा, आपदा से निपटना होगा मुश्किल
- अस्थाई अतिक्रमण से रास्ते हुए संकरे, नहीं पहुंच पाएंगी रेसक्यू टीम
- बाजार ही नहीं मुख्य मार्गों पर सड़कों के साथ लगी फड़ी
- पार्किंग की नहीं है व्यवस्था, दुकानदार व ग्राहक परेशान
;
Jind : दीपावाली पर्व नजदीक आने के साथ ही अस्थाई अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहे हैं। शहर में कुछ स्थानों पर तो हालात ऐसे हैं कि सड़कें बहुत ज्यादा सिमट गई हैं। हालांकि जब नप कार्रवाई करती है तो सड़क के साथ रखे गए सामान को अंदर रख लिया जाता है और अमले के जाते ही फिर से सड़कों के साथ अस्थाई तौर पर दुकानें सज जाती है। बाजार के हालात तो और भी खराब हैं। शहर के अंदर तांगा चौक पर अतिक्रमण के साथ-साथ दुपहिया वाहन भी वहां पर खडे़ रहते हैं। अब सवाल यह उठता है कि अगर आगजनी जैसी घटना बाजार में हो जाए तो रेसक्यू टीम का घटना स्थल पर पहुंचना भी मुश्किल हो जाएगा। साथ ही सबसे बड़ी दिक्कत पार्किंग व्यवस्था न होना बनी हुई है।
शहर के मुख्य बाजार की सड़क वैसे ही संकरी है, अब दुकानों के बाहर दुकानदारों ने दुकानों के आगे फड़ी लगाकर अतिक्रमण किया हुआ है। नौबत यहां तक पहुंची हुई है कि छह फुट का रास्ता भी बाजार में नहीं बचा। त्यौहार के सीजन में बाजार में भीड़ भी अच्छी खासी होती है। अगर ऐसे हालात में बाजार में आगजनी जैसी घटना हो जाती है तो रेसक्यू टीमों के लिए घटना स्थल तक पहुंचना बहुत मुश्किल हो जाएगा। बाजार में तो अस्थाई अतिक्रमण परेशानी का सबब बना ही हुआ है, सड़कों पर भी हादसे होने का अंदेशा बना हुआ है। गोहाना रोड पर दुकानों के बाहर सामान रखा जा रहा है। कुछ स्थानों पर तो शामियानें भी लगाए गए हैं। जब ग्राहक उन पर खरीददारी करता है तो वह सड़क पर खड़ा होता है जबकि शहर के उन मार्गों से छोटे तथा बडे़ वाहन भी गुजरते हैं। ऐसे हालात में हादसा होने का खतरा बना रहता है।
पार्किंग की नहीं है व्यवस्था, दुकानदार व ग्राहक परेशान
शहर में पालिका बाजार के निकट छोटी सी पार्किंग को छोड़ कर कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। मजबूरी में दुकानदारों को अपने वाहन दुकानों के सामने या सड़क पर छोड़ने पड़ते हैं। अगर दुकानों से दूर गाड़ी को खड़ा किया जाए तो चोरी होने का खतरा भी बना रहता है। बाजार में आने वाले लोगों को भी सड़कों पर खरीददारी करने के लिए अपनी गाड़ियां मजबूरी में छोड़नी पड़ती हैं। व्यापारी तथा दुकानदार रानी तालाब के साथ खाली पड़ी जगह पर पार्किंग की डिमांड काफी समय से कर रहे हैं। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील वशिष्ठ ने कहा कि शहर में पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाए। दुपहिया वाहन दिन के समय बाजार में न आ सकें, इसके लिए शिव चौक व शहर थाना के निकट ही पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाए।
यह भी पढ़ें - गोदाम की छत पर मिला नवजात शिशु का शव, ओरनाल सहित फेंका