एचपीसीएल जींद एलपीजी प्लांट को मिला पुरस्कार, 1987 में प्लांट किया था स्थापित
हरियाणा के जींद स्थित एचपीसीएल ने वर्ष 1987 में अपना एलपीजी बॉटलिंग प्लांट स्थापित किया था। एचपीसीएल जींद एलपीजी प्लांट को पुरस्कार मिला है।;
हरिभूमि न्यूज. जींद: एचपीसीएल ने वर्ष 1987 में जींद में अपना एलपीजी बॉटलिंग प्लांट स्थापित किया था। तब से एचपीसीएल का जींद एलपीजी प्लांट उत्तरी हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के विभिन्न हिस्सों में एलपीजी गैस सिलेंडर की आपूर्ति कर रहा है। एलपीजी सेवाएं न केवल आवश्यक सेवाएं हैं बल्कि 'ज्वलनशील गैस होने के कारण इसका संचालन भी एक जोखिम भरी प्रक्रिया है। एचपीसीएल के जींद एलपीजी प्लांट में स्थापित सुरक्षा प्रणालियां नवीनतम और उन्नत तकनीक की हैं और सभी कर्मचारी सुरक्षित संचालन के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित हैं तथा किसी भी आपात स्थिति को संभालने के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित हैं। इसलिए वर्ष 2021 के लिए सबसे लंबी दुर्घटना मुक्त अवधि की श्रेणी में यह हरियाणा राय सुरक्षाएं कल्याण और स्वास्थ्य पुरस्कार-2021 मैसर्स हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड जींद एलपीजी प्लांट को प्रदान किया गया है।
एचपीसीएल जींद एलपीजी प्लांट संचालन में सुरक्षा के साथ-साथ कार्यस्थल पर अपने श्रमिकों के लिए सुरक्षित कामकाजी माहौल भी सुनिश्चित करता रहा है। अत: व्यावसायिक रोग के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ बचाव उपाय के लिए हरियाणा राज्य सुरक्षाएं कल्याण और स्वास्थ्य पुरस्कार 2021 एचपीसीएल-जींद एलपीजी प्लांट को अपने श्रमिकों के लिए सर्वोत्तम सुविधाओं को बनाए रखने और व्यावसायिक बीमारियों की रोकथाम में सर्वोत्तम कार्य के लिए प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक द्वारा डीसी डा. मनोज कुमार की उपस्थिति में एचपीसीएल जींद प्लांट के प्लांट मैनेजर अरुण बंसल ने गणतंत्र दिवस समारोह में प्राप्त किया।