Jind : दिव्यांग युवती से अश्लील हरकत, बचाव में छत से कूदा आरोपित

घर में घुसकर दिव्यांग युवती के साथ छेड़छाड़ की गई। बचाव में शोर मचाए जाने पर आरोपित ने छत से कूद कर भागने की कोशिश की तो आरोपित घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।;

Update: 2023-06-15 13:08 GMT

Jind : जुलाना थाना इलाके में घर में घुसकर दिव्यांग युवती के साथ छेड़छाड़ (Molestation) की गई। बचाव में शोर मचाए जाने पर आरोपित ने छत से कूद कर भागने की कोशिश की तो आरोपित घायल हो गया। आरोपित को पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने आरोपी को सीएचसी जुलाना में भर्ती करवाया। जुलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जुलाना निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि बीती रात शिव कुमार उसके घर में घुस आया और उसकी दिव्यांग बेटी के साथ अश्लील हरकत करने लगा। उसकी बेटी द्वारा बचाव में शोर मचाए जाने पर परिवार के लोग जाग गए। जिस पर आरोपित छत से नीचे कूद गया। पड़ोसियों के सहयोग से उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक के घायल हालात को देखते हुए उसे सीएचसी में भर्ती करवाया। जुलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। जुलाना थाना के जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि व्यक्ति द्वारा शिकायत दी गई है। युवक को चोट लगी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - Kurukshetra : गुरनाम सिंह चढूनी सहित 9 किसान नेताओं को मिली जमानत



Tags:    

Similar News