Jind : पुलिस में सब इंसपेक्टर लगवाने का झांसा देकर हड़पे लाखों
- नौकरी ना लगने पर राशि वापस मांगी तो लौटाने से किया इंकार
- पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दर्ज किया केस
;
Jind : पुलिस में सब इंस्पेक्टर लगवाने का झांसा देकर एक युवक से 17.67 लाख रुपए हड़प लिए। सिलेक्शन ना होने पर जब युवक ने आरोपी से राशि वापस मांगी तो आरोपिताें ने राशि वापस करने से इनकार कर दिया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गांव हाडवा निवासी सतबीर ने बताया कि उसका संपर्क 2022 में गांव टैटाना निवासी रविंद्र से हुआ। जिसने बताया कि उसकी बड़े लोगाें से अच्छी जान पहचान है। जिसके झांसे में आकर उसने अपने बेटे को पुलिस में सब इंस्पेक्टर लगवाने की बात कही। इसकी एवज में रविंद्र ने 35 लाख रुपए की डिमांड की। 30 दिसंबर 2022 तक उसके बेटे ने रविंद्र को 4.65 लाख की नगदी तथा 13 लाख रुपए का चैक दिया। बावजूद इसके उसके बेटे को नौकरी नहीं मिली। जब उसने राशि वापस मांगी तो आरोपित ने राशि लौटाने से मना कर दिया। सतबीर ने आरोप लगाया कि नौकरी के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाला पूरा गिरोह है, जिसका मुखिया रविंद्र है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने सतबीर की शिकायत पर रविंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पिल्लूखेड़ा थाना के जांच अधिकारी अनुप कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - Sonipat : मोबाइल फोन के लिए कर दी दोस्त की हत्या, सीढ़ियों से दिया धक्का