Jind : पड़ोसी के घर गई किशोरी को पहले बनाया बंधक फिर किया दुष्कर्म
गांव की एक 16 वर्षीय युवती ने पुलिस (police) को दी शिकायत में बताया कि गत 17 जुलाई को वह पड़ोसी सोहित के घर गई हुई थी। उसी दौरान सोहित ने कमरा (rooms) बंद कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।;
हरिभूमि न्यूज. जींद
सदर थाना के अंतर्गत आने वाले गांव में किशोरी को बंधक बना दुष्कर्म (Misdeed) करने पर महिला थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर थाना के अंतर्गत आने वाले गांव की एक 16 वर्षीय युवती (young woman) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 17 जुलाई को वह पड़ोसी सोहित के घर गई हुई थी। उसी दौरान सोहित ने कमरा बंद कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
काफी देर तक सोहित ने उसे कमरे में बंधक बनाकर रखा। किसी तरह वह सोहित की चंगुल से निकली। युवती ने आरोप लगाया कि घटना के बारे में उसने सोहित की मां तथा चाची को भी अवगत करवाया लेकिन उन्होंने लोकलाज का भय दिखाते हुए चुप रहने के लिए कहा। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर सोहित, उसकी मां सजनी, चाची मंजू के खिलाफ बंधक बनाकर दुष्कर्म करने, धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।