Jind : मामा ने प्लाट की सौदेबाजी कर भांजे से हड़पे लाखों
- पुलिस ने मामा मामी समेत 3 पर दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला दर्ज
- पुलिस आरोपियों की तलाश में दे रही दबिश
;
Jind : रिश्ते में मामा ने दो अन्य आरोपियों के साथ मिलकर प्लाट बेचने का फर्जी फुल पैमेंट एग्रीमेंट कर भांजे से 6.81 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। जुलाना थाना पुलिस ने मामा समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
गांव करसौला निवासी विरेंद्र ने बताया कि उसके रिश्ते में मामा गांव खोखरी निवासी जगत सिंह ने अपनी पत्नी सुदेश के नाम से महेंद्र की साझेदारी में जमीन खरीदी थी। जिसमें से नरवाना रोड पर 205 वर्ग गज जमीन आरोपितों ने उसे बेच दी। 2012 में आरोपितों को 6 लाख 81 हजार 625 रुपए देकर फुल पैमेंट एग्रीमेंट कर लिया गया। आरोपितों ने आश्वासन दिया कि रजिस्टरी खुलते ही करवा दी जाएगी। बावजूद आरोपितों ने उसके नाम रजिस्टरी नहीं करवाई। बाद में उसे पता चला कि एग्रीमेंट पर फर्जी हस्ताक्षर किए गए है। शुरू में आरोपित राशि देने का आश्वासन देते रहे, अब साफ मना कर दिया। जुलाना थाना पुलिस ने बिरेंद्र की शिकायत पर जगत सिंह, उसकी पत्नी सुदेश व महेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जुलाना थाना के जांच अधिकारी रामरूप ने बताया कि पीड़ित ने जमीन की सौदेबाजी कर राशि हड़पने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। फिलहाल तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - Jind : पंजाब से तस्करी कर लाई 220 पेटी शराब काबू