जींद : रिश्वत मामले में नरवाना नगर परिषद के EO की गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस ने जेई भी लिया हिरासत में
ठेकेदार द्वारा किए गए विकास कार्यों के भुगतान करने के एवज में कार्यकारी अधिकारी पर रिश्वत मांगने के आरोप लगे थे। इसमें ठेकेदार बलकार ने आरोप लगाया था कि उसके 38 लाख रुपये के बिल पास करने के लिए पैसे मांगे गए हैं।;
हरिभूमि न्यूज. जींद
एक माह पहले रिश्वत लेने के मामले में पकड़े गए नरवाना नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद की गिरफ्तारी के बाद अब विजिलेंस ने एक जेई को भी हिरासत में लिया है। जब कार्यकारी अधिकारी की गिरफ्तारी हुई तभी से एक जेई पर भी शक की सूई घूम रही थी। गौरतलब है कि ठेकेदार द्वारा किए गए विकास कार्यों के भुगतान करने के एवज में कार्यकारी अधिकारी पर रिश्वत मांगने के आरोप लगे थे। इसमें ठेकेदार बलकार ने आरोप लगाया था कि उसके 38 लाख रुपये के बिल पास करने के लिए पैसे मांगे गए हैं।
इस पर विजिलेंस ने 40 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया था। तभी से चर्चा थी कि इस मामले में एक जेई भी शामिल है। अब विजिलेंस ने सोमवार दोपहर बाद नगर परिषद नरवाना से जेई को अपने साथ ले कर गई है। नरवाना के नगर परिषद के ईओ सुशील कुमार ने बताया कि जिस समय ठेकेदार को ले जाया गया वे कार्यालय में नहीं थे। वहीं शिकायतकर्ता ठेकेदार बलकार ने बताया कि जेई ने भी रिश्वत ले रखी थी। 15 हजार रुपये जेई के खाते में डाले गए हैं जबकि दो लाख 95 हजार रुपये नकद दिए गए हैं।