Jind : विदेश भेजने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी

  • पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी
  • पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
;

Update: 2023-10-28 15:15 GMT

Jind : युवक को जर्मनी भेजने का झांसा देकर आठ लाख रुपए हड़प लिए। जब युवकाें को जर्मनी नहीं भेजा गया और राशि वापस मांगी तो राशि भी लौटाने से मना कर दिया ओर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। शहर थाना नरवाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पानीपत निवासी पवन ने बताया कि वह नरवाना में हैंडलूम की दुकान चलाता है। उसके पास पुराना बाग मोगा निवासी सोमदत्त का आना जाना था। सोमदत्त ने बताया कि वह युवकों को जर्मनी भेजता है। जिसके चलते चार युवकाें को जर्मनी भेजने की बात कर ली। जिसकी एवज में सोमदत्त ने आठ लाख रुपए ले लिए। काफी समय तक युवकाें को विदेश न भेजे जाने पर जब सोमदत्त से बात करता तो वह कुछ समय इंतजार करने के लिए कहता। बावजूद इसके युवकों को जर्मनी नहीं भेजा गया। जब उसने राशि के लिए दबाव डाला तो उसने राशि लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। शहर थाना के जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि पीड़ित ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - Rewari : एशियन शूटिंग चैंपियनशिप कोरिया में प्रियांशु ने जीता गोल्ड मेडल

Tags:    

Similar News