21 May तक चुरू तक जाएगी जोधपुर-दिल्ली सरायरोहिल्ला सुपरफास्ट ट्रेन
बीकानेर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि जोधपुर मंडल के मकराना-डेगाना-मेडता रोड स्टेशनों के मध्य ट्रेक नवीनीकरण कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है जिसके कारण यह निर्णय लिया गया है।;
रेलवे की ओर से जोधपुर मण्डल के मकराना-डेगाना-मेडता रोड स्टेशनों के मध्य ट्रेक नवीनीकरण कार्य हेतु लिए जा रहे मेगा इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण 02423 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल सुपरफास्ट व गाड़ी संख्या 02444 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल सुपरफास्ट 21 फरवरी से 21 मई तक चुरू व जोधपुर के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेंगी।
यह जानकारी देते हुए बीकानेर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि जोधपुर मंडल के मकराना-डेगाना-मेडता रोड स्टेशनों के मध्य ट्रेक नवीनीकरण कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है जिसके कारण बीकानेर मंडल पर संचालित गाडी संख्या 02443 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिल्ली सराय रोहिल्ला से 21 फरवरी से 21 मई तक चूरू स्टेशन तक संचालित होगी।
अर्थात यह रेल सेवा चूरू-जोधपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02444 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेल सेवा 21 फरवरी से 21 मई तक जोधपुर के स्थान पर चूरू स्टेशन से संचालित होगी, यह रेलसेवा जोधपुर-चूरू स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।