पत्रकार मनदीप पूनिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

पूनिया पर ऑन ड्यूटी स्टेशन हाउस ऑफिसर से दुर्व्यवहार करने का आरोप है। आईपीसी की धारा 186, 332, 353 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।;

Update: 2021-01-31 12:36 GMT

Haryana : फ्रीलांस पत्रकार मनदीप पूनिया को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार ने कर लिया है। पूनिया को आज दिल्ली के एक कोर्ट में पेश किया गया। पूनिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पूनिया पर ऑन ड्यूटी स्टेशन हाउस ऑफिसर से दुर्व्यवहार करने का आरोप है।आराेप है वो बैरिकेड्स के बीच में से निकल रहे थे, जो इलाके की सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं। पुलिसकर्मियों और उनके बीच एक विवाद शुरू हो गया। उन्होंने दुर्व्यवहार किया। तब उन्हें हिरासत में लिया गया। आईपीसी की धारा 186, 332, 353 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने पत्रकार मनदीप पूनिया व धर्मेंद्र को शनिवार को उस वक्त हिरासत में ले लिया था जब दोनों सिंघू बार्डर पर किसान आदोलन की खबर की कवरेज कर रहे थे। वहीं पुलिस ने धर्मेंद्र को रविवार सुबह छोड़ दिया। वहीं कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनदीप पुनिया की गिरफ्तारी का विरोध किया है। 

वहीं जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने भी प्रेस के समर्थन में ट्वीट किया है। 


Tags:    

Similar News