सवा सात घंटे में रेवाड़ी से चंडीगढ़ का सफर : अब हर दिन दौड़ेगी जयपुर-दौलतपुर चौक स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 09717 जयपुर-दौलतपुर चौक स्पेशल 9 अगस्त को जयपुर से रात 8.35 तथा गाड़ी संख्या 09718 दौलतपुर चौक-जयपुर स्पेशल दौलतपुर से सुबह 6.50 पर 10 अगस्त से प्रतिदिन चलेगी;

Update: 2021-08-07 06:18 GMT

, हरिभूमि न्यूज, रेवाड़ी

उत्तर-पश्चिम रेलवे ने जयपुर-दौलतपुर चौक के बीच चलने वाले त्रि-साप्ताहिक ट्रेन को जयपुर से 9 व दौलतपुर चौक से 10 अगस्त से दैनिक कर दिया है। अब यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन की बजाय 9 से रोजाना चलेगी तथा इस ट्रेन से रेवाड़ी से चंडीगढ़ का सफर सवा सात घंटे में तय होगा। जयपुर-दौलतपुर स्पेशल वाया रोहतक, जींद, कुरुक्षेत्र होते हुए चंडीगढ़ तक का सफर तय करेगी। जयपुर से दौलतपुर जाने वाली ट्रेन रात 12.10 तथा दौलतपुर चौक से चलने वाली ट्रेन सुबह 2.20 बजे रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंचेगी। मार्च 2020 में कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद से रेवाड़ी से वाया रोहतक-जींद चलने वाली इंंटर सिटी एकमात्र ट्रेन है तथा सुबह रेवाड़ी वाया जींद पानीपत व सोनीपत जाने वाली यात्री गाड़ी अभी तक दोबारा शुरू नहीं हो पाई है।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबंधक एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09717 जयपुर- दौलतपुर चौक स्पेशल 9 अगस्त को जयपुर से रात 8.35 तथा गाड़ी संख्या 09718 दौलतपुर चैक-जयपुर स्पेशल दौलतपुर से सुबह 6.50 पर 10 अगस्त से प्रतिदिन चलेगी। रेवाड़ी से रोहतक के बीच केवल झज्जर और रोहतक कैथल के बीच जुलाना, जींद, उचाना, नरवाना में ट्रेन का ठहराव होगा। रेवाड़ी से रात को 12.15 पर चलकर चंडीगढ़ जाने वाले ट्रेन रात 1.34 पर रोहतक, 2.22 पर जींद, 4.53 पर कुरूक्षेत्र व 7.30 पर चंडीगढ़ स्टेशन पर पहुंचेगी तथा चंडीगढ़ से रात को 7 बजे चलने वाले ट्रेन 8.50 पर कुरुक्षेत्र, 11.31 पर जींद, 12.28 पर रोहतक व 2.20 पर रेवाड़ी स्टेशन पहुंचेगी।

इसके अलावा गाड़ी संख्या 02486/85 श्रीगंगानगर-नांदेड साप्ताहिक स्पेशल 12 अगस्त, गाड़ी संख्या 04717, बीकानेर-हरिद्वार स्पेशल प्रत्येक सोमवार की जगह प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार त्रि-साप्ताहिक तथा गाड़ी संख्या 04718, हरिद्वार-बीकानेर स्पेशल प्रत्येक मंगलवार की जगह प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को त्रि-साप्ताहिक चलेंगी।

Tags:    

Similar News